उत्तरी द्योटानागुर प्रमंडल की तीन सीटे क्रमशः गिरिडीह, कोडरमा, और धनवाद लोकसभा सीटों के लिए रविवार को कांग्रेस व भाजपा ने शंखनाद किया। गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के बाघमारा कांग्रेस ने काग्रेस लाओ देश बचाओं के नारे के साथ रैली की वही सतारूढ़ भाजपा ने पचम्बा में शक्ती केन्द्र कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने विगत चार सालों से उपक्षित भाजपा कार्यकर्ताओं को देव तुत्य बताकर उन्हे रिझाने का प्रयास किया । तीनो संसदीय क्षेत्रो के लगभग 15 विधानसभा क्षेत्रों से आये झाऱखंड प्रभारी ,उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने संवोधन में पार्टी केडरों को ब्रम्हा,विष्णु,महेश की संज्ञा देकर नवाजा और कहा कि भाजपा ही एक एसी पार्टी है जहा मजदूर का बेटा सीएम और चाय बेचने वाला पीएम तक बनता है।जबकि सत्ता के लिए बेचेन कांग्रेस व अन्य दल वंशवाद की राजनीति करते रहे हैा श्री रावत ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था देश में वास्तविक लोकतत्रं तब आयेगा जब पीएम की कूर्सी पर एक आम कार्यकर्ता बैठेगा। आज देश के सामने एक चायवाला पीएम की कूर्सी पर बैठकर देश की प्रगति के लिए बीस घटां काम कर२हा है। वही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पार्टी केडरों को देव तुल्य बताकर बिते चार सालों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की और कहा कि राज्यस्तर पर पार्टी केडरों को परिचय पत्र निर्गत किये जारहे है।ताकि शाशन,व प्रशासन में उनकी बातों को सुना जासके।हलाकि सीएम दास ने इस मंच से खुलासा किया कि सीएम बनने के दौरान आलाकमान को कह दिया थाकि चार सालों तक वे सांसद, विधायकों की सब बाते नही सुनेगे। लेकिन समय सीमा के बाद सबों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए वे कृत सक्लिप है। साथ हि श्री दास ने कार्यकर्ताओं की सता और संगठन के बीच पूल बनकर अबकी बार चार सौ पार के आकड़े को हासिल करने में अपनी सक्रिय भागिदारी सुनिशचत करे। शक्ती सम्मेलन में टिकट को लेकर गुटबाजी भी सामने आयी जब झार२वंड प्रभारी मिशन 2019 के लिए पार्टी केडरों का मनोबल बढ़ा रहे थे तभी गिरिडीह सीट के लिए दावेदारी कररहे बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थक नारा लगाते हुए मंच तक आगये और बार बार मनाकरने के वावजूद शांत नही हुए तो झा२खंड प्रभारी ने अपने भाषण को बीच में रोककर साफ किया कि इस प्रकार का हल्ला करने से भाजपा में टिकट् नही मीलती।
उघर रविवार को ही कांग्रेस ने भी र्गिरडीह संसदीय क्षेत्र के बाघमारा के माथाबांध में रैली कर तीनों सीटों के लिए चुनावीविगुल बजाया ।गिरिडीह ,धनवाद और कोडरमा ससदीयं क्षेत्र से आए पार्टी केडरों को झारखंड कांग्रेस प्रमुख डा० अजय कुमार, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह, सरफराज अहमद, ददई दूबे, मान्नान मलिक , जलेश्वर महतो,ओ पी लाल, और प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह सहित अन्य ने संवोघित किया।इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश भर में कांग्रेस की हवा चल२ही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य में गठवंघन की सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ होगे।नेताओं ने पार्टी केडरों का अहवान किया कि कार्यकर्ता मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों और जुमलेवाजी का घर घर जाकर पर्दाफास क्ररे । बहरहाल कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दल राज्य की इन तीनों सीटों के लिए अपने अपने केडरों में २विवार को जोश भरने का प्रयास किया। 2014 के चुनावों में तीनों सीट भाजपा की झोली में गयी थी।दूसरे नंबर पर झामुमो और माले प्रखाशी थे।