सीवीसी ने सर्वोच्च न्यायालय में आलोक वर्मा पर रिपोर्ट दाखिल की

नई दिल्ली: केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ उनके उप व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना द्वारा लगाए गए आरोपों की प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में जमा कर दी। 

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई व न्यायमूर्ति श्याम किशन कौल की पीठ के समक्ष एक अन्य रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। यह रिपोर्ट वर्मा के स्थान पर कार्यभार संभाल रहे कार्यवाहक सीबीआई निदेशक एम.नागेश्वर राव द्वारा लिए गए फैसलों पर जमा की गई है। 

खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 16 नवंबर को करने का निर्देश दिया है।

Kharge moves SC to quash CVC order against CBI Director

New Delhi: Congress leader Mallikarjun Kharge on Saturday moved an application in the Supreme Court requesting it to quash the separate orders of Central Vigilance Commission (CVC) and Ministry of Personnel issued on October 23 that divested CBI Director Alok Verma of his powers, saying the move was "completely illegal, arbitrary and without jurisdiction".

Sections

CBI officer moves SC challenging his transfer

New Delhi: CBI officer A.K. Bassi, who was investigating an alleged bribery case against the investigating agency's Special Director Rakesh Asthana, on Tuesday moved the Supreme Court challenging his transfer to Port Blair in Andaman and Nicobar Islands.

A bench of Chief Justice Ranjan Gogoi, Justice Uday Umesh Lalit and Justice K.M. Joseph said "we will see" as the counsel for Bassi sought an early hearing on the plea. 

Sections

..ताकि सीबीआई की गरिमा धुंधली न पड़े

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई समय-समय पर विवादों के घेरे में आती रही है। यह भी कहा जा सकता है कि जब-जब सीबीआई पर राजनीतिक दबाव पड़ा, तब-तब उसकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न् लगे। सीबीआई को लेकर इन दिनों देश में जो हो रहा है, वह चिंताजनक तो है ही, हास्यास्पद भी है और दुर्भाग्यपूर्ण भी। ऐसी चीजें हो रही हैं, जिन्होंने अनेक ज्वलंत सवाल खड़े किए हैं। 

Sections

Government on the backfoot in the CBI affair

It cannot but be politically embarrassing for the Narendra Modi government that the decision to send two squabbling Central Bureau of Investigation (CBI) officials on leave by the Central Vigilance Commission (CVC), presumably at the government's behest, has barely passed muster in the Supreme Court.

Sections

आलोक वर्मा के खिलाफ जांच सीवीसी दो सप्ताह में पूरी करे : सर्वोच्च न्यायालय

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर लगे आरोपों की जांच की निगरानी के लिए शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ए.के.पटनायक की नियुक्ति की। सर्वोच्च न्यायालय ने साथ ही मामले की जांच को पूर्ण करने के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को दो सप्ताह का समय दिया।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस.के.कौल व न्यायमूर्ति के.एम.जोसेफ की पीठ ने कहा कि जांच कैबिनेट सचिव के सीवीसी को दिए गए नोट में निहित आरोपों पर की जाएगी।

Sections

सीबीआई कार्यालयों पर कांग्रेस सहित विपक्ष का देश भर में प्रदर्शन, राहुल ने दिल्‍ली में की अगुवाई

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा की शक्तियों को छीनने के विरोध में विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की। राहुल ने कहा है कि राफेल सौदे की जांच से बचने के लिए ऐसा किया गया है ।

दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड स्थित दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई मुख्यालय तक संक्षिप्त मार्च में जनता दल-यूनाइटेड के पूर्व नेता शरद यादव और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के डी. राजा सहित कई विपक्षी नेता शामिल हुए।

Sections

आलोक वर्मा ईमानदार अधिकारी, प्रधानमंत्री उन्‍हें पद पर वापस लायें : सुब्रह्मन्‍यन स्‍वामी

अहमदाबादः भाजपा सांसद ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीबीआई निदेशक एक ‘ईमानदार अधिकारी’ हैं जो भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का ‘अच्छा काम’ कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से वर्मा के विरूद्ध उठाये गये कदम पर पुर्निवचार करने को कहा। स्वामी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पर पूर्ण विश्वास है। किन्तु उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके ‘आसपास के लोग’ मोदी के साथ साथ भाजपा के हितों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच मतभेद चल रहे थे तथा सरकार ने मंगलवार रात्रि को उनके सारे अधिकार लेते हुए उन्हें अवकाश पर भेज दिया।

Sections

आलोक वर्मा के आवास के बाहर आईबी के 4 संदिग्ध पकड़े गए, कांग्रेस ने कहा आईबी भी सीबीआई की राह पर

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में उजागर कथित घूसकांड के बाद छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा के आवास के बाहर गुरुवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के चार संदिग्धों को पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार, चारों को बुधवार देर रात जनपथ पर वर्मा के आवास के बाहर जासूसी करते देखा गया।

गुरुवार सुबह आलोक वर्मा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने संदिग्धों को कार में बैठने के दौरान पकड़ लिया। 

फिलहाल इन संदिग्धों के उद्देश्यों का पता नहीं चल पाया है। इसके साथ उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि होना भी बाकी है।

Sections

वर्मा को हटाना, कानून का उल्लंघन : कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा को हटाए जाने को अवैध बताया और आरोप लगाया कि यह नरेंद्र मोदी सरकार के इस भय के कारण किया गया कहीं राफेल घोटाले के उसके गंदे राज खुल न जाएं। केंद्र द्वारा वर्मा को अवकाश पर भेजे जाने और संयुक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक नियुक्त करने का आदेश जारी होने के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह कदम लोकपाल अधिनियम का सरासर उल्लंघन है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, सीबीआई निदेशकों की नियुक्ति लोकपाल अधिनियम के तहत होती है।

Sections