भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जन संसद कार्यक्रम

Approved by admin on Fri, 03/01/2019 - 20:12

:: अजय शर्मा ::

गुमला: आम आदमी पार्टी  व झारखंड नवनिर्माण दल के संयुक्त बैनर तले1 मार्च 2019को जिला मुख्यालय गुमला मेंलोहरदगा लोकसभा स्तरीय जन संसद कार्यक्रम और भ्रष्टाचार के विरोध में तथा जन समस्याओं को लेकर और जन दावेदारी के लिए  गुमला में जन संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जय शंकर चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मुंडा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी श्री विजय सिंह प्रदेश समिति के नेता प्रोफेसर राम नारायण भगत.

महिला मंडल नेत्री पुष्पा पन्ना आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला नेत्री यासमीन लाल गुमला जिला संयोजकआनंदपाल तिर्की समेत सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे। महिला नेत्री यासमीन लाल ने कहा कि केंद्र कि मोदी और राज्य की रघुवर सरकार गरीबों की हितेषी नहीं है ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है आसन्न लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार देश के सभी राज्यों में अपने उम्मीदवार उतार रही है और देश के विभिन्न हिस्सों में आम आदमी पार्टी का सांसद चयनित करा कर हम सबों को केजरीवाल के हाथों को मजबूत बनाना है मौके पर विजय सिंह ने कहा कि गुमला सहित झारखंड के विभिन्न हिस्सों में कई समस्याएं हैं रोजगार का अभाव है महिलाएं शोषण का शिकार हो रही है इसके बाद भी राज की सरकार के द्वारा कोई भी खास पहल नहीं किया जा रहा है ऐसे रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है उन्होंने आम जन को लोकसभा और विधानसभा की चुनाव की तैयारी के साथ ही जन समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करने की अपील की। आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश संयोजक जय शंकर चौधरी ने कहा कि यहां के स्थानीय सांसद विधायक को जनता की चिंता नहीं है वोट बैंक की राजनीति करते हैं ऐसे कांग्रेस और बीजेपी झारखंड मुक्ति मोर्चा सभी राजनीतिज्ञों को लोकसभा चुनाव में सबक सिखलाने की आवश्यकता है उन्होंने गुमला में आयोजित जन संसद कार्यक्रम में उठे मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में स्थानीय समस्याएं होती है इसके बाद भी राजनीतिक पार्टियां स्थानीय मुद्दों को चुनाव में नहीं ला कर जाति और धर्म के नाम पर वोट बैंक बटोर ना चाहते हैं ऐसे राजनीतिज्ञों को झाड़ू दिखाने की आवश्यकता है मौके पर काफी संख्या में महिलाएं तथा झारखंड निर्माण दल के प्रतिनिधि और आम आदमी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Sections

Add new comment