गुमला: विकास भारती विशुनपुर के तत्वावधान में सदर प्रखण्ड के करौन्दी पंचायत के बेलगाँव में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के तहत् करौन्दी कलस्टर का शुभारंभ हुआ। कलस्टर के संचालन के लिए विकास भारती विशुनपुर के साथ एमओयू किया गया है, कलस्टर का नोडल एजेंसी विकास भारती को बनाया गया है।
कलस्टर के शुभारंभ के अवसर पर उपायुक्त शशि रंजन ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताते हुए कहा, प्रथम चरण में कलस्टर में मुख्य रूप से मोमबत्ती, अगरबत्ती, आचार, पापड़, बरी, स्नैक्स तैयार किये जाएंगे। साथ ही साथ बांस द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुएं तैयार करने का कार्य कलस्टर द्वारा की जाएगी। उन्होंने कलस्टर की महिलाओं से पूरी लगन के साथ कार्य करने एवं अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने को कहा। उन्होंने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के तहत् करौन्दी तथा तेलगाँव पंचायत में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्यवन किया जाना है।
पद्मश्री अशोक भगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास भारती विशुनपुर के सहयोग से सरकार के महत्वाकांक्षी श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के तहत् चयनित गाँवों के लोगों को आर्थिक तथा सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। सरकार के मदद् से बेरोजगारों, महिलाओं को अपने गाँव मंे ही आर्थिक गतिविधि संचालित करने तथा व्यवसाय खड़ा करने के लिए विकास भारती हर संभव मदद्, प्रशिक्षण तथा बाजार आदि की व्यवस्था करेगी। उन्होंने ग्रामीणों को अपने हुनर पर भरोसा करते हुए आगे आने की अपील की।
जिला परिषद अध्यक्षा किरण माला बाड़ा ने महिलाओं को समाज के परिवर्तन का वाहक बताते हुए कहा समाज सुधार सहित परिवार के आर्थिक संवृद्धि के लिए महिलाओं को आगे आने की अपील की। साथ ही महिला समूहों से जुड़ कर महिलाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होंने कलस्टर के शुभारंभ को सराहनीय बताया एवं पंचायत के ग्रामीण महिलाओं को इसमें अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर लाभ उठाने की सलाह दी।
उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के तहत् चयनित दोनों पंचायत के गाँवों में किए जाने वाले कार्याें के बारे में प्रकाश डालते हुए पंचायत में शहरी सुविधाओं हर हाल में उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई।
विदित हो कि श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन योजना के तहत् करौन्दी तथा तेलगांव दोनों पंचायतों में कौशल विकास तथा महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ कर 10 कैन्टीन का संचालन, कृषि सेवा तथा प्रोसेसिंग योजना के तहत् शीतगृह व दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट की एक-एक योजना, निर्बाध जलापूर्ति योजना के तहत् 1550 घरों में पाईपलाइन से जलापूर्ति, स्वच्छता के तहत् दो स्नानघाट, शिक्षा योजना के तहत् ’’हमारा विद्यालय कैसा हो’’ अंतर्गत 19 विद्यालयों को माॅडल विद्यालय, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के योजना तहत् दो यात्री पड़ाव, 10 दुकानें, 18 ई-आॅटोरिक्शा का परिचालन, सामाजिक अधोसंरचना अंतर्गत एक बहुउद्देशीय सामुदायिक हाॅल का निर्माण, महिला और बाल कल्याण के द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए एक कुपोषण उपचार केन्द्र का निर्माण, खेल तथा युवाओं के विकास के लिए एक मिनी स्टेडियम का निर्माण केन्द्र प्रायोजित फण्ड तथा विभागीय कंवर्जेन्स के माध्यम से किया जाना है।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से उपायुक्त, पद्मश्री अशोक भगत, जिला परिषद अध्यक्षा, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद उपाध्यक्ष के.डी. एन सिंह, करौन्दी पंचायत के मुखिया सुखदेव उराँव, तेलगाँव पंचायत की मुखिया पुनम देवी सहित करौन्दी तथा तेलगाँव पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे।