आम आदमी पार्टी और झारखंड नवनिर्माण दल की संयुक्त बैठक संपन्न

:: अजय शर्मा ::

गुमला: आम आदमी पार्टी व झारखंड नवनिर्माण दल के संयुक्त बैनर तलेआगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के प्रमुख नेताओं की बैठक गुमला के कचहरी स्थित शेड मे आनंद पोल तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य रूप से प्रमंडल प्रभारी  विजय सिंह  जिला संयोजक आनंदपाल तिर्की वरिष्ठ नेता राम नारायण भगत नदीम अंजुम ने कहा किआम आदमी पार्टी और झारखंड नवनिर्माण दल दोनों साथ साथ में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और देश में केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनाने में सहयोग करेंगे विजय सिंह ने कहा कि देश की मोदी सरकार और झारखंड की रघुवर सरकार गरीबों को लूटने में लगी हुई है ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है आम आदमी पार्टी एवं झारखंड नवनिर्माण दल देश में नई दिशा और दशा तथा गांव के विकास के लिए जनता के साथ मिलकर काम करेंगे इस बदलाव की घड़ी में आप सभी लोग आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को विजई बनाकर एक नए समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं श्री श्री ने आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराया और सभी लोगों के विकास के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे लोगों ने लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकने के साथ ही उम्मीदवार को विजई बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान को तेज करने का निर्णय लिया। नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी और झारखंड नव निर्माण दल के द्वारा लगातार आंदोलन किया जाता रहा है इसके बाद भी यहां की पुलिस प्रशासन और सरकार सब सोई हुई है उन्हें जनता की चिंताओं से कोई परवाह नहीं रह गया है प्रत्येक दिन हत्याएं बलात्कार होती रही है इस पर रोक लगाने की बजाय सरकार सोई हुई है ऐसी निकम्मी सरकार को रहने का कोई हक नहीं है उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर लोगों को प्रत्येक तरह की सुविधाएं और सुरक्षा की गारंटी दी है।

Sections

Add new comment