भारतीय जनता पार्टी के हाथों में देश सुरक्षित - रघुवर दास

:: कमलनयन ::

गिरिडीह:  मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 का चुनाव लोकतत्रं वनाम वंशवाद लेकर लड़ा जारहा हैा  फैसला जनता को करना है वंशवाद की राजनीति को आगे बढ़ाना है या फीर मजबूत लोकतंत्र ।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस देश को अपनी जागीर मान बैठी है। जब भी कांग्रेस का कोई पीएम बनेगा तो एक ही र्पारवार से होगा। सीएम रघुवर दास मुंगलवार को  र्गिरडीह में भाजपा प्रत्याशी  अन्न्पूर्ण। देवी के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली को संवोधित कर २हे थे । उन्होंने कहा कि विश्वपटल पर  देश की मजबूती के लिए पीएम मोदी जैसे देश भक्त राजनेता की जरूरत है। जयचंदों और मीर जफिर जैसे लोगो की जो भारतीय सेना के पराक्रम पर भी सबूत मांगते हैा  सीएम ने कहा जनता से अपील करते हुए कहा कि देश तोड़क राजनीतिज्ञो को आगामी  6 मई को ईवीएम के जरिये जबाब दे । सीएम श्री दास ने अपने चुनावी भाषण में कांग्रेस और महागठवंधन  पर तीखे वार किये  और कहा कि कांग्रेस ने  1971 में भी गरीबी हटाओं का नारा दिया था।इसके बाद 4० सालों तक कांग्रेस सत्ता में रही ।इन चार दशकों के दौरान कांग्रेस ने किनलोगों का विकास किया देश की जनता जानना चाहती हैा  उन्होंनें कहा कि कांग्रेस का न्याय का नारा गरीबी हटाओं का रूपान्तर मात्र नारा ह्रै।जिससे किसी का भला होने वाला नही हैा सीएम ने कहा भाजपा के लिए पहले देश है फिर सियासत है। उन्होंनें कहा देश का भविस्य भारतीय जनता पार्टी के हाथों सुरक्षित हैा इसमे संदेह नही हैा क्यो कि साढ़े चार सालों में केन्द्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी वर्गो को साथ लेकर सभी का र्विकास किया है।वही विश्वपटल पर भी  भारत की छवि मजबूत देश के रूप में उभर कर सामने आयी ।सीएम ने कहा कि भाजपा के रिवलाफ बने चुनावी महागठबंधन  वैसे लोगो का गठवघंन है  जिन्हे भ्रस्टाचार में पीएचडी हासिल कर रखी है। चुनावी रैली को मंत्री नीरा यादव,नि वर्तमान सांसद डा० रवीन्द्र राय  ,केदार हाजरा, निर्भय शाहावादी , नगेन्द्र महतो ,प्रो० जय प्रकाश वर्मा ,जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ,अशोक उपाध्याय, व अन्य भाजपा नेताओं ने भी संवोधित किया।

गिरिडीह 16 अप्रैल : कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्न्पूर्णा देवी ने मंगलवार को गिरिडीह निवार्ची पदाधिकारी सह उपायुक्त के कार्यालय में  अपना नांमाकन पत्र दाखिल किया । उनके साथ  निर्वतमान सांसद २वीन्द्र राय, शिक्षा मंत्री नीरा यादव  ,प्रणव वर्मा , शालनी गुप्ता ,और विघायक केदार हाजरा उपस्थित थे। भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन दो सेटों में दाखिल किया। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ शहर में रोड शो किया।

Sections

Add new comment