गिरिडीह और कोडरमा लोस सीटों पर एनडीए प्रत्याशी भारी बहुमत से जीते

:: कमलनयन ::

गिरिडीह: अभ्रख और कोयला उद्योग से पटी  गिरिडीह और कोडरमा लोस सीटों पर  एनडीए प्रत्याशियों ने महागठबंधन के उम्मीदवारों की भारी मतों के अंतर से पराजीत किया हैा गुरुवार को 17 वीं लोकसभा के लिए आये चुनाव नतिजों  के मुताविक  गिरिडीह से आजसू के चन्द्र प्रकाश चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वान्दी महागठबंधन के प्रत्याशी ,झामुमो के विधायक जगरनाथ महतो को   लगभग दो लाख 45 हजार मतों के अंतर से हराया । वही कोडरमा से तीन बार सांसद रहे पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो के अध्यक्ष और महागठबंघन के प्रत्याशी बाबू लाल मंराड़ी को  भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने .  लगभग सवा चार लाख से  भी अधिक मतों के अंतर से पराजीत किया। दोनो सीटों पर जातिवाद, साम्प्रदायवाद के मुकाबले जनता ने रास्ट्रवाद को चूना । जिसके कारण एनडीए की जीत हुई । दरअसल झारखंड की  ये दोनों सीटों के सुरिर्वयों में इसलिए रही कि ,भाजपा ने इन दोनों सीटों के निर्वतमान सांसद रविन्द्र पाण्डेय ,( निरिडीह) और डा० रविन्द्र राय ( कोडरमा ) का टिकट काटकर नये चेहरों को चुनावी समर में उतारा था । माना यह जारहा था कि गिरिडीह में पाचॅ बार जीते २विन्द्र पाड़ेय ,और कोडरमा भी पिछले चुनाव में जीते प्रो० रविन्द्र राय की  भरपायी एनडीए के दोनों नये चेहरे कैसे करेगें । लेकिन दोनो सीटों पर 2014 चुनाव के मुकाबले इसबार भारी मतों के अंतर से विजयी रहे। दोनो एनडीए प्रत्याशियो की जीत ने यह सावित कर दिया कि दोनो क्षेत्रों में निर्वतमान सांसदों से इलाके के लोग खुश नही थे।और पार्टी आलाकमान का फैस्ला सही था ।  इघर गुरूवार की जीत के बाद  गाजे बाजे ,ढोलनगाडों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का विजय जूलूस निकाला। जीत के जश्न में बड़ी संख्यां में लोग मौजूद थे।लोग नाचरहेथे। लोगो ने एक दूसरे को अबीर,गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर जीत की वधाई दी । उधर पिछले 2014 के  चुनाव में रनर रहे भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव को क्षेत्र की जनता ने इस चुनाव मे बूरी तरह से नकार दिया।श्री यादव के खाते में महज   66  हजार की करीब वोट प्राप्त हुए।

Sections

Add new comment