मॉब लिंचिंग मानवता को शर्मसार कर रही है: ईरशाद अहमद 

:: कमलनयन ::

झारखंड के  खरसावा सरायकेला में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर झारखंड सुरिर्वयों में है ।अमन चेन पसंद हर कोई  इसप्रकार की अमानविय घटनाओँ को लेकर  न सिर्फ व्यथित है ब्लके चिंतित भी ह्रै।झार२वडं मानवाधिकार संरंक्षणं  के प्रदेश प्रमुख एवं समाजिक कार्यकर्ता ईरशाद अहमद वारिश  ने कहा कि प्रदेश में  रुक ,_रूक कर  लगातार इस प्रकार की घटनाओ का होना  किसी सेक्यूलर राष्ट्र और प्रदेश के लिए हितकर नहीं हैा लगातार होती ऐसी घटनाओं  से मानवता शर्मशार होरही है वही अल्पसंख्य समुदाय खोफजदा हैा  एक समुदाय  में भय का माहोल व्याप्त है जो भरतीय लोकतंत्र के लिए कदापि उचित नही माना जा सकता । . मो वारिश ने कहा कि  एक र्साजश के तहत  असमाजिक लोगों की हिंसक भीड़  निदोर्श लोगों  की सरेआम ह्त्या कर समाज को बारने का खतरानक खेलरही है । जो सभ्य समाज और हमारी सरकार के लिए शर्मनाक हैा उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को मघ्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर कानून बनाने की दिशा में काम करना चाहिये।ताकि  किसी समुदाय के लोगों को हिंसक भीड़ अपना शिकार नही बना सके।तभी पीएम मोदी   सरकार का सबका साथ, सबका विकाश और सबका विश्वाश जीतने का सपना साकार होगा।

Sections

Add new comment