गिरिडीहः गुरुवार को शहर में रथ यात्रा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सीएमआर स्थित पुरातन शिवालय से आर्कषक रथ में भगवान जगरन्नाथ समेत उनके भाई-बहन सुभद्रा और बलराम के विग्रह रुपों को सुज्जित रथ सजाकर निकाला गया। पुरातन शिवालय से निकले भव्य रथ से पहले शिवालय में भगवान जगरन्नाथ समेत उनके भाई-बहन की पूजा-अर्चना किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने पूरे भक्तिभाव के साथ तीनों की पूजा-अर्चना कर प्रसाद भोग लगाया। शिवालय के पुजारी सतीश मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच करीब एक घंटे की पूजा-अर्चना के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शहर में भव्य रथ निकाला गया। रथ यात्रा में भी काफी संख्या में भक्तों की भीड़ शामिल हुई। पुरातन शिवालय से निकल कर रथ यात्रा शहर के टुंडी रोड, बड़ा चैक, मुस्लिम बाजार, पद्म चैक होते हुए काली बाड़ी चैक और टावर चैक का भ्रमण किया। मौके पर हर भक्त रथ को खींचने के प्रति उत्सुक नजर आया। खास तौर पर युवाओं व बच्चों में रथ खींचने को लेकर अधिक उत्साह दिखा। मंजीरा बजाते चल रहे भक्तों की दर्जन भर टोलियां भी पूरे उत्साह के साथ मंजीरा बजाते शहर भ्रमण करते नजर आएं। इस दौरान शहर के जिन-जिन क्षेत्रों से भगवान जगरन्नाथ का रथ गुजरा, उन क्षेत्रों का माहौल भी भक्तिमय नजर आया। कमोवेश, आस्था व श्रद्धाभाव के बीच निकले रथ यात्रा को लेकर रथ की रस्सी खींचने के लिए शहर के भक्त भी उत्सुक दिखें। 10 दिनों के एकांतवास से निकले भगवान जगरन्नाथ समेत उनके भाई-बहन को रथ में स्थापित कर जहां शहर भ्रमण कराया गया। वहीं शहर के गांधी चैक स्थित छोटकी दुर्गा मंडप में बने मौसीबाडी में तीनों के विग्रह रुपों को रखा गया। इधर शहर के न्यू बरगंडा रोड स्थित श्री श्री शारदेशवरी आश्रम में भी रथ यात्रा का आयोजन किया गया।