गुमला: शशिरंजन उपायुक्त गुमला ने गरीबों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत् खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कड़ाई से पालन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा गरीबों, बीपीएल धारियों, आदिम जनजातियों के हिस्से का हक हर कीमत पर देना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं की जाएगी।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् बिना भेदभाव सभी योग्य परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लिए जन वितरण दुकानदारों व गैस एजेंसियों को समन्वय बनाकर सभी से आवेदन संग्रह करने तथा गैस करनेक्शन देने का निर्देश दिया। उन्होंने अंचलाधिकारियों को मैनूवल तरीके से प्राथमिकता के आधार पर आय प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए निर्देशित किया।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् राशन उठाव व वितरण ई-पाॅश मशीन से करने का निर्देश दिया। समय पर राशन उठाव व वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर अनुमण्डल पदाधिकारी सहित क्षेत्रीय पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आदिम जनजाति परिवारों को डाकिया योजना के तहत् पैकिंग कर समय पर राशन वितरण कराने को कहा। दाल भात योजना के तहत् संचालित सभी दुकानों के लिए प्रति दुकान 06 क्विंटल चाल देने का निदेश एमओ को दिया। अयोग्य अथवा सम्पन्न लाभुकों के द्वारा राशन उठाव किए जाने के मामलें पर उपायुक्त ने वैसे लोगों का पहचान करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। वित्तीय वर्ष 2018-19 में किसानों के द्वारा उत्पादित धान अधिप्राप्ति योजना के तहत् 11 धान अधिप्राप्ति केन्द्रों में किसानांे के धान खरीद भुगतान संबंधी व्यवस्था सुचारू रूप से कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं आपूर्ति कार्यालय के कर्मी व अन्य मौजूद थे।