जगन ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

वाईएसआर कांग्रेस चीफ जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह में शामिल होने डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन भी विजयवाड़ा पहुंचे। इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे। जगनमोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अन्य पार्टियों के दिग्गज नेता भी शामिल हुए।

रघुराम राजन के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

न्यूयार्क: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन लिंकेडइन के सिवा अन्य कोई सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन उनके नाम पर फर्जी ट्विटर खाते (अकाउंट) बनाए गए हैं।

यह जानकारी उनके वर्तमान अकादमिक संस्थान शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रवक्ता ने दी।

सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कुछ राजनीतिक बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर स्कूल के मीडिया रिलेशंस के सीनियर एसोसिएट डायरेक्टर सांद्रा जोन्स ने ईमेल के जरिए आईएएनएस को बताया, “उनके नाम से फर्जी ट्विटर खाते हैं, वे खाते उनके नहीं हैं।”

सोनिया, राहुल, आनंद शर्मा मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी नेता आनंद शर्मा गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से कहा, “सोनियाजी, राहुलजी और आनंद शर्मा शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।”

राहुल ने दिया अध्यक्ष-मंडल का प्रस्ताव : वेणुगोपाल, सिंधिया दौड़ में

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बात पर अड़े हुए हैं कि वह अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। इसके साथ ही वह पार्टी के पुराने नेता अशोक गहलोत, कमलनाथ और पी. चिदंबरम से काफी खफा हैं, जिन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अपने बेटों को जीत दिलाने का प्रयास किया और पार्टी के लिए काम नहीं करते दिखे।

पार्टी के दबाव में राहुल ने इस्‍तीफा वापस लिया

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019  में कांग्रेस अपनी करारी हाल को अभी भूली भी नहीं थी कि उसके सामने 6 और बड़े संकट खड़े हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी पर अब आने वाले तीन राज्यों में- हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस के सामने मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में सरकार बचाने का भी संकट है। लोकसभा चुनाव परिणाम के दो दिन बाद यानी शनिवार  कांग्रेस  के खराब प्रदर्शन के कारणों पर मंत्रणा करने के लिए कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (CWC)) की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में राहुल गांधी  ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई। कांग्रेस पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर वोटरों को लुभाने की कोशिश भी की थी, लेकिन नतीजों ने कांग्रेस को बहुत आश्चर्य की स्थिति में डाल दिया। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को 543 में से सिर्फ 52 सीटें ही मिलीं।  इसी प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी इन 6 बड़ी संकटों से घिर गई है।

मोदी सरकार की दूसरी पारी : 30 को शपथग्रहण समारोह

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे हैं। लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसद दल के नेता चुने गए हैं। इससे पहले 23 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

नई पारी में मोदी के सामने होंगे चार मुख्‍य मसले

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करेंगे तो उनके सामने चार प्रमुख आर्थिक मसले होंगे, जबकि देश में आर्थिक सुस्ती, उपभोग और निवेश में कमी की स्थिति बनी हुई है। नई सरकार के सामने सकल केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय से जारी होने वाले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), महालेखा नियंत्रक द्वारा जारी राजकोषीय घाटा के आंकड़े, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिशेष को लेकर जालान समिति की रिपोर्ट और एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) के संबंध में आरबीआई का सर्कुलर, ये चार प्रमुख मसले होंगे।

मोदी ने कहा, सबका साथ सबका विकास नारे के साथ अब जुड़ेगा 'सबका विश्‍वास'

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्‍ली: नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने पिछले पांच साल में भारत से गरीबी हटाने की दिशा में सफलता पायी, अब हमें अल्‍पसंख्‍यकों के विकास पर ध्‍यान देना है। मोदी ने कहा, सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्‍वास हमारी अगली सरकार का  नारा होगा।  मोदी शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में राजग विजयी सांसदों को संबोधित कर रहे थे।  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संसदीय दल ने नरेंद्र मोदी को शनिवार को पुन: अपना नेता चुन लिया। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल ने उन्हें अपना नेता निर्वाचित किया। संसद के केंद्रीय कक्ष में राजग के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई जिसमें पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

मोदी भाजपा की भव्य जीत के महानायक : अमित शाह

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया और लोकसभा चुनाव में पार्टी का जीत का श्रेय उन्हें दिया। भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि जनादेश ने जातिवादी, वंशवादी और तुष्टिकरण की राजनीति को दफना दिया है।

23 मई को देर से आयेंगे चुनावी नतीजे, करना पड़ेगा इंतजार

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

चुनाव आयोग का दावा है कि वह इस बार मतगणना को लेकर काफी सतर्कता बरत रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की सात संसदीय सीटों पर 85 लाख वोट डाले गए हैं। सुबह 8 बजे ही मतगणना शुरू होगी पर वीवीपैट की पर्चियों की पांच राउंड में होने वाली गिनती की वजह से पांच से छह घंटे का अधिक समय लग सकता है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि या तो चुनाव परिणाम की घोषणा देर रात तक की जाएगी या फिर अगले दिन भी हो सकती है।