मोदी के मंत्री प्रताप सारंगी पर हैं 7 क्रिमिनल केस, ईसाई मिशनरी की बच्चों सहित हत्या में भी आया था नाम
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 58 मंत्रियों ने गुरुवार (30 मई 2019) को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान एक शख्स ऐसे भी थे जिनके शपथ लेने के लिए मंच पर पहुंचते ही दर्शक दीर्घा में बैठे मेहमानों ने सबसे ज्यादा तालियां बजाईं। अपनी सादगी के लिए मशहूर इस शख्स का नाम प्रताप चंद्र सारंगी है। प्रताप चंद्र सारंगी चुनाव जीतने के बाद से ही मीडिया और सोशल मीडिया पर छाए हुए थे।