अमित शाह देश के नए गृह मंत्री, राजनाथ को रक्षा मंत्रालय

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के विभागों की घोषणा कर दी है। पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को देश का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है। वहीं, बीजेपी को चुनावों में प्रचंड बहुमत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले अमित शाह को अगला गृह मंत्री बनाया गया है।

जैसा कि पहले से माना जा रहा था कि मोदी सरकार 2.0 में शामिल नए और दिग्गज चेहरे अमित शाह को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। हुआ भी वैसा ही। पीएम मोदी के सबसे भरोसेमंद और गुजरात में उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी निभा चुके अमित शाह को देश का नया गृह मंत्री बनाया गया है। वहीं, मोदी सरकार-1 में गृह मंत्री की भूमिका में रहे राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री के तौर पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। नितिन गडकरी को पहले की तरह ही सड़क परिवहन, जबकि अरुण जेटली के सरकार में शामिल न होने की स्थिति में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण को इस बार वित्त मंत्री बनाया गया है।

मोदी के 'सरप्राइज मंत्री' पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है। उन्हें अमेरिका, चीन और रूस तीनों महत्वपूर्ण देशों में काम करने का लंबा अनुभव है। उनके शपथ के साथ ही तय माना जा रहा था कि उन्हें विदेश मंत्रालय दिया जा सकता है। दरअसल, मोदी सरकार-1 में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा था और ऐसे में जयशंकर को विदेश मंत्री बनाना महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 

सहयोगियों के मंत्रालय बरकरार : खास बात यह है कि NDA के सहयोगी दलों को पिछली बार मिले मंत्रालयों को इस बार भी बरकरार रखा गया है। एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान को इस बार भी उपभोक्ता एवं खाद्य, शिरोमणि अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल को खाद्य प्रसंस्करण, RPI के रामदास आठवले को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, शिवसेना के कोटे से आने वाले मंत्री अरविंद सावंत को भारी उद्योग मंत्रालय दिया गया है।

Add new comment