माले नेता और प्रशासन की पहल काम आयी अस्पताल प्रवधंन ने भी दिखायी सहृदयता

:: कमलनयन ::

सड़क हादसे में अपना एक हाथ गंवाचूके  मुरली दास को  अस्पताल प्रवंधन ने जब यह बताया कि अस्पताल का बिल 60 हजार चूकता करने के बाद ही उसे छुट्टी मीलेगी तो गरीब  मुरलीदास  मनहीमन में यह सोचने लगा कि क्यो भगवान ने उसे बचाया इससे तो अच्छा होता कि उसकी मौत ही होजाती। लेकिन ईश्वर को यह  मंजूर नही था । ईश्वर ने  न सिर्फ  असहाय गरीब की जान बचायी बल्के अस्पताल से मुक्ति का मार्ग भी प्रशस्त कर किया।  भाकपा माले के नेता  राजेश यादव को जब यह पता चला कि  पैसो के अभाव में एक गरीब इलाजरत  मजदूर  धनवाद के एक निजी अस्पताल में कई दिनो से पड़ा हैा  माले नेता ने इस दिशा में आगे आकर उपायुक्त र्गिरडीह को पूरे मामले की

गिरिडीह और कोडरमा लोस सीटों पर एनडीए प्रत्याशी भारी बहुमत से जीते

:: कमलनयन ::

गिरिडीह: अभ्रख और कोयला उद्योग से पटी  गिरिडीह और कोडरमा लोस सीटों पर  एनडीए प्रत्याशियों ने महागठबंधन के उम्मीदवारों की भारी मतों के अंतर से पराजीत किया हैा गुरुवार को 17 वीं लोकसभा के लिए आये चुनाव नतिजों  के मुताविक  गिरिडीह से आजसू के चन्द्र प्रकाश चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वान्दी महागठबंधन के प्रत्याशी ,झामुमो के विधायक जगरनाथ महतो को   लगभग दो लाख 45 हजार मतों के अंतर से हराया । वही कोडरमा से तीन बार सांसद रहे पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो के अध्यक्ष और महागठबंघन के प्रत्याशी बाबू लाल मंराड़ी को  भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने .

Sections

शहीद सीताराम उपाध्याय की पुण्य तिथि में छलके मां के आंखों में आंसू

:: कमलनयन ::

गिरिडीह : बीते वर्ष 18 मई 2018 को कश्मीर में अमन के दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद गिरिडीह (पालगंज).

Sections

दिल्ली में वैकल्पिक सरकार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे : दीपांकर भट्टाचार्य

:: कमलनयन ::

गिरिडीह: भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव  दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि  कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में  भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव को भारी मतों से विजय बनाएं  ।अगर आप  राजकुमार यादव को सांसद बनाते हैं तो आपके सवालों को संसद में उठाएंगे  और  मैं दिल्ली में वैकल्पिक सरकार बनाने की पूरी कोशिश करूंगा  ।उक्त बातें उन्होंने  माले द्वारा आयोजित एक सभा में  इंदिरा गांधी मैदान जमुआ में कही । उन्होंने कहा कि  समान काम के लिए समान वेतन  देने का निर्णय  कोर्ट का है , लेकिन यहां  झारखंड में उल्टा काम हो रहा है  ।झारखंड में  पारा शिक्षकों के साथ  उल्टा हो रहा है  ।उन्होंने कहा कि  देश में बच्चों के लिए स

Sections

वाजपेयी जी की जनसभा के बाद ही जमुआ आया था सुर्खियों में

:: कमलनयन ::

गिरिड़ीह: भारतीय जनता पार्टी 2019 के तारणहार  पीएम मोदी की चुनावी रैली आगामी 29 अप्रैल को झारखंड के जमुआ में होने जारही है। दरअसल कोडरमा संसदीय क्षेत्र का जमुआ  जमुआ विधानसभा क्षेत्र युवकों के पलायम के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र के हजारों  युवा देश के बड़े शहरों में रोजगार के लिए पलायम करते है। इन दिनों  पीएम मोदी की रैली को लेकर जमुआ अंचल सुर्खियों में है। लेकिन गिरिडीह  जिले का जमुआ प्रखण्ड सुरिर्वयों में तब आया जब 1980 में  भाजपा के संस्थापक पूर्व पी एम अटल बिहारी वाजपेयी जी की अचानक  लघु चुनावी सभा हुई थी ।

भारतीय जनता पार्टी के हाथों में देश सुरक्षित - रघुवर दास

:: कमलनयन ::

गिरिडीह:  मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 का चुनाव लोकतत्रं वनाम वंशवाद लेकर लड़ा जारहा हैा  फैसला जनता को करना है वंशवाद की राजनीति को आगे बढ़ाना है या फीर मजबूत लोकतंत्र ।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस देश को अपनी जागीर मान बैठी है। जब भी कांग्रेस का कोई पीएम बनेगा तो एक ही र्पारवार से होगा। सीएम रघुवर दास मुंगलवार को  र्गिरडीह में भाजपा प्रत्याशी  अन्न्पूर्ण। देवी के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली को संवोधित कर २हे थे । उन्होंने कहा कि विश्वपटल पर  देश की मजबूती के लिए पीएम मोदी जैसे देश भक्त राजनेता की जरूरत है। जयचंदों और मीर जफिर जैसे लोगो की जो भारतीय सेना के पराक्रम पर भी सबूत मांगते

Sections

बाबूलाल मंराड़ी ने महागठबंधन के आला नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा

:: कमलनयन ::

गिरिडीह:  सीएम तक का सफर तय कर चूके झाविमो के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने सोमवार को गिरिडीह जिला निवार्ची पदाधिकारी के सभक्ष  कोडरमा संसदीय सीट से वतौर महागठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के के रूप में नमांकन दाखिल किया । इस दौरान पूर्ब सीएम हेमन्त सोरेन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा० अजय कुमार ,पूर्व सांसद सुवोध कांत सहाय ,राजद के प्रदेश अध्यक्ष गोतम सागर राणा , प्रदीप यादव , डा० सरफराज अहमद ,दिनेस यादव, समेत कांग्रेस, राजद, झामुमो ,झाविमो ,के कई बड़े अन्य नेता, कई जिलों  के प्रभुख ,अन्य पदधारी एवं बड़ी संख्या में चारों दलों के समर्थक मौजूद थे।तय समय पर श्री बाबूलाल बरगंडा निजी आवास से जूलू

गिरिडीह के नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी क्षेत्र में सुरक्षाबलो को मिली बड़ी सफलता

:: कमलनयन ::

मुठभेड़ में तीन नक्सली देर , सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

गिरिडीह: झार२वंड के सबसे बड़े नक्सली नरसंघार भेलवाघाटी क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षाबलो की बड़ी सफलता मिली है।  सीआरपीएफ और भाकपा माओ वादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हुए है  वही केन्द्रीय रिर्जव पुलिस का एक जवान भी इस मुठंभेड़ में शहीद हुआ है।  मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से नक्सलीयों के तीन शवों के साथ  भारी मात्रा में  विस्फोटक एवं हथियार बरामद हुए है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही गिरिडीह के एस पी एस के झा व अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में माओवादियों  का दस्ता सक्रिय है ।इसी के आद्यार पर सीआरपीएफ ने स्पेशल  ऑपरेशन सर्चशुरू किया ।अभिया

Tags

देवी दरबार में मिले  दो पुराने मित्र बाबूलाल एवं डॉ रविंद्र राय

:: कमलनयन ::

गिरिडीह: रविवार को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं कोडरमा से झारखंड विकास मोर्चा के लोकसभा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने सरिया के ठाकुरबाडी टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मां दुर्गा के सामने माथा टेका। इस दौरान मंदिर में पूर्व से ही कोडरमा सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय मां दुर्गा की आराधना में लगे हुए थे। वहीं इस मौके पर मां दुर्गा की आरती का समापन होने के बाद कोडरमा के निवर्तमान सांसद डॉ राय एवम् कोडरमा से ही पूर्व सांसद रहे बाबूलाल मरांडी सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी आपस में गुफ्तगू करते हुए नजर आए। मिलन के पूर्व बाबूलाल मरांडी लगभग 15 से 20 मिनट देवी दुर्गा जी की आरती में हा

कोडरमा में परिवर्तन की हवा चल रही है: राजकुमार यादव

:: कमलनयन ::

माले प्रत्याशी ने कहा कि 2014में मोदी सरकार ने जो जो वायदे किये थे सभी फरेब सावित हुए हैा  हर मौर्चे पर मोदी सरकार ने देश की जनता को छलने का काम कर संविधान बदलने की फिराक में है। इस लिए समय की मांग है  देशहित में लोकतत्रं की रक्षा के लिए  मोदी सरकार का हटना जरूरी है।

गिरिडीह:  भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि कोडरमा ससंदीय क्षेत्र में इस बार परिवर्तन की हवा चल रही हैा उन्होनें दावा किया कि भाकपा माले की एतिहासिक जीत होगी ।क्यो कि इससे पहले जिन लोगों ने कोडरमा का प्रतिनिधित्व किया ,चाहे वो जेवीएम हो या बीजेपी सभी ने क्षेत्र की जनता को धोखा देने का काम किया है। माले प्रत्याशी ने कहा कि 2014में मोदी सरकार ने जो जो वायदे किये थे सभी फरेब सावित हुए हैा  हर मौर्चे पर मोदी सरकार ने देश की जनता को छलने का काम कर संविधान बदलने की फिराक में है। इस लिए समय की मांग है  देशहित में लोकतत्रं की रक्षा के लिए  मोदी सरकार का हटना जरूरी हैा  श्री राजकुमार न

Sections