चंपा  कुमारी ने नई पीढ़ी को प्रेरित किया

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

बिट्रेन सरकार  की और से वेल्स की राजकुमारी डायना की समृति में दिये जाने वाले प्रिसेसं डायना एवार्ड के लीए चूनी ग् गयी  चंपा कुमारी भारत की दूसरी प्रतिभा है।  इससे पहले बेगंलूर की 14 वर्षीय  नित्या शमसेर  को बच्चों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर वर्ष 2018 उक्त एवार्ड दिया गया था।जबकि  कक्षा नौवी की छात्रा चंपा कुमारी को      अपने क्षेत्र में बाल श्रम, बाल विवाह, के क्षेत्र में  सामाजिक परिवर्तन लाने के वास्ते 2019 के लिए नमित किया गया ।लंदन  के राजघराने की और से  दुननियाभर के  देशों से 09 से  25 साल तक के युवाओं को अपने क्षेत्रों में असाद्यारण योगदान के लिए यह सम्मान दिया जाता हैा लंदन राजघराने का सम्मान देने के पिछे मकसद यह है कि युवा वर्ग ही सामाजिक बदलाव लासकते है। और भारत की चंपा कुमारी ने भी नई पीढ़ी को प्रेरित किया है।

Sections

Add new comment