असम विधानसभा चुनाव में ईवीएम पर बवाल के बाद चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग के सूत्र के अनुसार असम के ईवीएम मामले में चुनाव आयोग द्वारा मतदान केंद्र से संबंधित चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है। हालांकि ईवीएम की सील बरकरार पाई गई थी, लेकिन एलएसी 1 रतबाड़ी (एससी) के इंदिरा एमवी स्कूल नंबर 149 पर फिर से मतदान करने का निर्णय लिया गया है। बता दें की असम में दूसरे चरण के मतदान के बाद करीमगंज क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें चुनाव अधिकारी कार में ईवीएम ले जाते दिख रहे हैं। यह कार भाजपा नेता की बताई जा रही है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभी राजनीतिक दलों से ईवीएम के पुनर्मुल्यांकन की मांग की है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि हर बार चुनाव के दौरान ईवीएम को प्राइवेट गाड़ियों में ले जाने से पकड़े जाने पर कई चीजे एक होती है। पहला गाड़ी आमतौर पर भाजपा उम्मीदवारों या उनके करीबियों की होती है।