टीका लगाकर पान-मसाला चला रहे यूपी के गुंडे घुस आये हैं : ममता बनर्जी

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस से लेकर भाजपा और लेफ्ट पार्टियां जबरदस्त प्रचार में जुटी हैं। इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर यूपी से कार्यकर्ता बंगाल में लाकर प्रचार कराने का आरोप लगाया।

ममता ने बिष्णुपुर की रैली में दावा किया कि ‘पान-मसाला खाने वाले और तिलक लगाने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से, चुनाव के पहले यहां समस्या पैदा करने के लिए भेजा गया और वे हमारे लिए बाहरी गुंडे हैं।

ममता बनर्जी ने बंगाली और बाहरी के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि हम बरसों से बंगाल में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों पर बाहरी होने का ठप्पा नहीं लगाते। लेकिन यूपी के भाजपा के गुंडे दिक्कत पैदा कर रहे हैं। ममता ने पीएम मोदी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि मैं जो भी बोलती हूं, वो कर दिखाती हूं। मोदी की तरह झूठ नहीं बोलती।

ममता ने पीएम को झूठा करार देते हुए कहा, “मैं पहले प्रधानमंत्री की कुर्सी की काफी इज्जत करती थी। लेकिन मैं कभी पीएम मोदी जैसा झूठा नहीं देखा। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अडानी सब लूट कर चले जाएंगे। एक गेरुआ कपड़ा में पान चबाते हुए हमारे बंगाल की संस्कृति खत्म करने आए हैं।” ममता ने कहा कि आज भाजपा के टॉर्चर की वजह से उत्तर प्रदेश में भी आईपीएस अफसरों को नौकरी छोड़नी पड़ रही है।
 

Add new comment