सेंट्रल विस्टा निर्माण फौरन रोकें : आरजेडी
इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम को तत्काल रोकने की मांग की है. मनोज झा ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए सरकार से आग्रह किया है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण का काम फौरन रोका जाए, उन्होंने इसे जरूरी काम का दर्जा दिए जाने पर आपत्ति उठाई है। उन्होंने कहा कि यह नैतिक रुप से गलत है। दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं होगा जहां इस तरह से अनैतिक और अरुचिकर काम किया जा रहा होगा।