बिहार में शराब पीते पकड़े जाने पर अब जुर्माना

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी को लेकर जारी सियासी बयानबाजियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में जहरीली शराब से अबतक 14 लोगो की मौत हो चुकी हैं। इसको लेकर बिहार पुलिस व सरकार विपक्ष समेत सरकार के सहयोगी दलों के निशाने पर है। इसी बीच बिहार सरकार ने सूबे में शराबियों को एक बड़ी राहत देने जा रही है। बेहद विश्वस्त सूत्रों से मिली  जानकारी के मुताबिक़ राज्य सरकार बिहार प्रोबिशन एक्ट में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। जिसे बजट सेशन में विधान सभा और विधान परिषद में पेश किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक़ बिहार प्रोबिशन एक्ट में ताज़ा बदलाव होने जा रहा है जिसके मुताबिक़ शराब पीते पकडे जाने के बाद सरकार शराबियों से फाइन वसूल करछोड़ सकती है। यह संशोधन जल्दी ही सामने लाया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक़ राज्य सरकार ने बिहार सरकार ने ताज़ा बदलाव को बिहार प्रोबिशन अमेंडमेंट एक्ट 2022 का नाम दिया है और जल्दी ही इसको लागू कर दिया जाएगा। आपको बता दें की शराब बंदी कानून को लेकर सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के टिपण्णी के बाद राज्य सरकार ने यह बदलाव करने का मन बनाया है और इसका प्रारूप तैयार किया है। इस प्रारूप में यह है की शराब पीते पकडे जाने पर पुलिस वाले या उत्पाद के अधिकारी शाराबियों को फ़ाईन यानी जुर्माना लेकर छोड़ेंगे।

Sections

Add new comment