भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12,485,509 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 19 सितंबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं। 19 सितंबर को कोविड-19 के 93,337 मामले आए थे.
आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 164,623 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से 164,623 लोग जान गंवा चुके हैं. इनमें से सबसे अधिक 55,656 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 12,764 की तमिलनाडु, 12,610 की कर्नाटक, 11,060 की दिल्ली, 10,340 की पश्चिम बंगाल, 8,850 की उत्तर प्रदेश, 7,234 की आंध्र प्रदेश और 7,032 लोगों की मौत पंजाब में हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 130,806,979 हो गए हैं और अब तक 2,847,093 लोगों की जान जा चुकी है. दुनियाभर में महामारी से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 30,671,842 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 554,779 हो चुकी है. वायरस से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 12,953,597 मामले मिले हैं और 330,193 लोग दम तोड़ चुके हैं. उसके बाद भारत दुनिया में तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है. भारत के बाद चौथे सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 4,802,545 मामले आए हैं और 96,439 लोगों ने जान गंवा दी है.