शिर्डी मंदिर के पुजारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

अहमदनगर: शिर्डी पुलिस ने शिर्डी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट(एसएसएसटी) द्वारा संचालित साईबाबा मंदिर के प्रमुख के खिलाफ एक श्रद्धालु की ओर से छेड़छाड़ की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। शिर्डी पुलिस थाना प्रभारी बी.एफ. माघाडे ने बताया कि यह शिकायत मंदिर परिसर के प्रभारी राजेंद्र जगताप के विरुद्ध समीप के रहाटे गांव की सुमन आर. वाबाले ने दर्ज कराई है।

माघाडे ने कहा, "शिकायत के बाद से आरोपी जगताप फरार है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश कर रही है।"

Sections
Tags

पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी धर्म प्रचारक जेल भेजा गया

Approved by Anonymous (not verified) on Fri, 11/16/2018 - 20:05

गुमला: गुमला के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र में एक पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई जाने के बाद आरोपी धर्म प्रचारक को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रायडीह थाना क्षेत्र के ग्राम सिलम का रहने वाला है और कुरूमगढ़ में रह कर धर्म प्रचारक का काम किया करता था।

Sections
Tags

दिल्ली में फैशन डिजाइनर की हत्या, 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में स्थित एक फार्महाउस में गुरुवार को एक फैशन डिजाइनर और घरेलू नौकर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि हिरासत में लिए गए तीन संदिग्धों ने पुलिस स्टेशन जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

53 वर्षीय माया लखानी ग्रीन पार्क में तुलसी क्रिएशन्स नामक एक बुटीक चलाती थीं और वसंत कुंज एनक्लेव में रहती थीं। महिला और उनके नौकर 50 वर्षीय बहादुर को मृत पाया गया।

पुलिस उपायुक्त देवेंदर आर्य ने कहा कि दोनों शव गुरुवार को महिला के घर से मिले। उनके शव पर चाकू से वार के निशान थे। 

Sections
Tags

अमेरिका में नफरत भरे अपराधों में 17 फीसदी की वृद्धि : एफबीआई

वाशिंगटन: अमेरिका में नफरत भरे अपराधों में साल 2017 में बीते साल के मुकाबले 17 फीसदी की वृद्धि हुई है। 

एफबीआई ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यूसीआर कार्यक्रम की वार्षिक नफरत भरे अपराध की सांख्यिकी रिपोर्ट में कहा गया कि यूनिफार्म क्राइम रिपोर्टिग (यूसीआर) कार्यक्रम 2017 में नफरत की वजह से हुए अपराधों की कुल 7,175 घटनाओं की सूचना है। इन घटनाओं की संख्या 2016 में 6,121 थी।

Sections
Tags

देव ग्रूप का सरगना विनय सिंह पकड़ा गया- पीएलएफआई का कमांडर भी रह चूका था

गुमला: गुमला एसपी अंशुमन कुमार गुप्त सूचना के आधार पर गठित की गई पुलिस टीम ने गुमला जिले के जारी प्रखंड थाना क्षेत्र से अपराधिक संगठन का कुख्यात हत्या से लेकर लूट लेवी वसूलने वह अपराधी घटनाओं को अंजाम देने में कुख्यात देव ग्रुप का सरगना विनय सिंह गिरफ्तारी के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत करते हुए एसपी ने बताया कि जारी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से कल इसकी गिरफ्तारी हुई है देवग्रूप का सरगना था इस संगठन के नाम से ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने से लेकर इसके ऊपर हत्या से लेकर लूट एवं बलात्कार जैसे कांडों में नाम दर्ज अभियुक्त था इस गिरोह के अनेकों सदस्य पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं पुलिस

Sections
Tags

सीतामढ़ी दंगा की विस्तृत जाँच रिपोर्टः भाजपा के पूर्व विधायक पिन्टु प्रशांत ने कराया था दंगा!

जब हमारी जाँच टीम ने गत 04 नवम्बर, 2018 को दंगा ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया और इससे प्रभावित सभी पक्षों से बातचीत की तो ज्ञात हुआ किसीतामढ़ी जैसे शांतिप्रीय जिले में  साम्प्रदायिक शक्तियों के इशारे पर स्थानीय बहुसंख्यक समुदाय को उक्साकर वर्षों से मेल मोहब्बत के साथ रहते आ रहे अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया गया, कमजोर, असहाय, वृद्ध राहगीरों को क्रूरतापूर्वक मारा पीटा गया, दुकानें जला दी गईं, साज़ो-सामान लूट लिए गए, जामा मस्जिद के शटर पर लाठी बरसाया गया एवं भड़काउ और उक्साने वाले नारों के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को डर और खौफ के माहौल में जीने पर मजबूर कर दिया गया। आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी

Sections
Tags

येदियुरप्‍पा सरकार में मंत्री रहे जनार्दन रेड्डी 18 करोड़ घूसखोरी आरोप में गिरफ्तार

बेंगलुरू: कर्नाटक के खनन कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी को कथित तौर पर करोड़ों रुपये के एक पोंजी योजना के आरोपियों का बचाव करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आलोक कुमार ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, "साक्ष्यों व बयानों के आधार पर रेड्डी को गिरफ्तार किया गया है और उनपर आपराधिक साजिश के आरोप तय किए गए हैं।"

रेड्डी (51) को बाद में पुलिस हिरासत या न्यायिक हिरासत के लिए दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Sections
Tags

रांची मेन रोड पर थाना के पास युवक को दिन-दहाड़े पांच गोलियां मारीं, मौत

रांची: रविवार को अपराधियों ने यहां के डेली मार्केट थाना के पास एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया और पिस्‍टल छोड़कर फरार हो गये। गंभीर रूप से घायल युवक की रांची रिम्‍स में इलाज के दौरान मौत हो गई। गोली मारने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। अ‍पराधियों के धड़-पकड़ के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद में युवक को गोली मारी गई।  घटनास्‍थल से तीन खोखा, ए‍क पिस्‍टल बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक में सवार 5-6 की संख्‍या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

Tags

कानपुर में आभूषण की दुकान से 140 करोड़ की चोरी

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आभूषण विक्रेता ने अपनी दुकान से 140 करोड़ रुपये का सोना व गहनों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी।

शिकायतकर्ता आभूषण विक्रेता की एक दुकान बिरहाना रोड पर है। यह दुकान व्यापारिक साझेदार के साथ विवाद के बाद पांच साल पहले बंद हो गई थी।

पुलिस अधीक्षक (पूर्व) राज कुमार अग्रवाल ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

पुलिस ने कहा कि वह आभूषण की दुकान व दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठानों व दुकानों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।

Sections
Tags

केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों का खुलास करे पीएमओ : केंद्रीय सूचना आयोग 

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को 2014 से 2017 के बीच केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ मिली भ्रष्टाचार की शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का खुलासा करने का निर्देश दिया है। मुख्य सूचना आयुक्त राधाकृष्ण माथुर ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की अर्जी पर यह फैसला सुनाया है। फैसला सुनाते हुए पीएमओ को नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान विदेश से लाए गए कालेधन के अनुपात एवं मूल्य के बारे में सूचना देने तथा इस संबंध में की गई कोशिशों के रिकॉर्ड उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। सीआईसी के आदेश में पीएमओ को विदेश से लाए गए कालेधन से भारतीय नागरिकों के

Sections
Tags