जी हां, सावधान हो जाइये। कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर इजाफा देखा जा रहा है। रोजाना 50 हजार मामले सामने आ रहे हैं। कुछ ऐक्टिव केस 4 लाख के करीब पहुंच गया है। एसबीआई ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि कोरोना की यह दूसरी लहर 15 फरबरी से शुरू हुई है जो 100 दिनों तक चल सकती है। लोकल लेवल पर लॉकडाउन या प्रतिबंध प्रभावित नहीं हैं और सामूहिक टीकाकरण महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए एकमात्र उम्मीद है। जिस तरह के आंकड़े आ रहे हैं उसको लेकर कहा गया है कि अप्रैल के बाद कोरोना के मामले चरम पर पहुंच सकते हैं।
इधर कुछ ऐसे डराने वाले तथ्य उभर कर आ रहे हैं जो देश के लिए खतरा बन सकते हैं। भारत में कोरोना के डबल म्यूटेंट और नए वेरिएंट के पाए जाने की खबर सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते दिन बताया था कि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट कुछ राज्यों में देखने को मिले हैं जो तेजी से बढ़ रहे हैं।
बतायें कि कोरोना वायरस के अबतक जो मामले सामने आए थे, वो SARS-CoV-2 वेरिएंट के थे। लेकिन जो दो नए म्यूटेंट वेरिएंट मिले हैं उनका नाम E484Q and L452R है और ये यूके से हैं। जानकारी के मुताबिक, इस तरह के अलग-अलग तरह के पाए गए नए म्यूटेंट वेरिएंट तेजी से संक्रमण को फैलाने का काम करते हैं और इम्यून सिस्टम को कमजोर बनाते हैं। इस वजह से यह वेरिएंट पुराने कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हैं और सरकार भी इस मामले पर काबू में पाने के लिए फिर से टेस्ट-ट्रैक और ट्रीट की नीति अपनाने जा रही है।