पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां रविवार को कहा कि कांग्रेस बैकफुट पर नहीं, फ्रंटफुट पर खेलेगी और आने वाले समय में सीधे छक्का मारेगी। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "पहले नारा लगता था कि अच्छे दिन आएंगे और जनता कहती थी आएंगे, लेकिन अब नारा लगने लगा कि चौकीदार चोर है।" उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने देश में गरीबों के लिए 'मिनिमम इनकम गारंटी' देने का भी वादा किया।
प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जो भी वादा करती है, वह निभाती है।
'जन आकांक्षा रैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों के दौरान हमने किसानों से जो वादा किया था, कांग्रेस की सरकार बनते ही हमने अपने किसानों से किए गए अपने वादों को दो दिनों के अंदर पूरा कर दिया।" उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर इन राज्यों के किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "नरेंद्र मोदी किसानों के कर्ज तो माफ नहीं करते, लेकिन उद्योगपतियों के साढ़े तीन लाख करोड़ माफ करते हैं।"
उन्होंने किसानों की चर्चा करते हुए कहा कि पहली हरित क्रांति अगर पंजाब हरियाणा से हुई थी तो दूसरी हरित क्रांति राजस्थान, मध्यप्रदेश और राजस्थान के साथ बिहार राज्य से आएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "मोदी कभी फ्रांस, कभी अमेरिका और कभी इंगलैंड जाते हैं। चौकीदार फ्रांस जाता है, वहां चोरी करवाता है। अमेरिका जाता है, आर्म्स डील कराता है। इंग्लैंड जाकर आर्म्स डील कराकर चोरी करवाता है।"
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी मोदी की तरह वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की पहचान पहले शिक्षा को लेकर थी, अब यहां की शिक्षा बदतर हो गई है। बिहार में रोजगार और शिक्षा समाप्त हो गई है। यहां के बेरोजगार जब काम करने के लिए गुजरात और महाराष्ट्र जाते हैं, तब उन्हें भगाया जाता है। उन्होंने लोगों से यह हालत बदलने की अपील की।
उन्होंने देश में गरीबों के लिए 'मिनिमम इनकम गारंटी' देने का वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। कांग्रेस एकबार फिर यह निर्णय ले चुकी है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो गरीबों के लिए 'मिनिमम इनकम गारंटी' देगी, जिसमें सीधे उनके खाते में सरकार पैसे डालेगी।
उन्होंने देश में नोटबंदी को अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सभी लोगों को अरबपति मित्रों के कालाधन को सफेद करने के लिए बैंक के सामने पंक्ति में खड़ा करवा दिया।
बजट में किसानों को राहत दिए जाने के मोदी सरकार के दावे पर निशाना साधते हुए हुए राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा ने हिन्दुस्तान के किसानों के परिवारों को 17 रुपये और एक किसान को साढ़े तीन रुपये दिन का देने का ऐतिहासिक काम बता रही है। यह किसानों का अपमान है।"
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन क्या कोई एक भी आदमी है, जिसे यह मिला हो।
Sections