गिरिडीह के छड़ फैक्ट्री और विश्वनाथ नर्सिंग होम में आयकर विभाग का सर्वे

Approved by Anonymous (not verified) on Wed, 02/27/2019 - 20:54

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

40 से अधिक अधिकारियों और कर्मियों की टीम लंगटा बाबा स्टील के कारखाने समेत तीन ठिकानों पर कर रही कार्रवाई

गिरिडीह : गिरिडीह के टफकाॅन छड़ कंपनी के लंगटा बाबा स्टील फैक्ट्री और शहर के चिरैयाघाट स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में बुधवार को देवघर, धनबाद और गिरिडीह आयकर विभाग के 40 अधिकारियों और आयकर कर्मियों की टीम ने सर्वे शुरु किया। आयकर विभाग के सर्वे की कार्रवाई देवघर परिक्षेत्र-3 के संयुक्त आयकर आयुक्त पीके विश्वास कर रहे थे। जबकि सर्वे में देवघर की सहायक आयकर आयुक्त श्रंवती भटृटाचार्य के साथ गिरिडीह के आयकर पदाधिकारी रंजन कुमार गर्ग के अलावे धनबाद और देवघर के आयकर पदाधिकारी केदारनाथ, सुमन कुमार व डीके महतो, आयकर निरीक्षक सुरज, मिथिलेश और सुधीर कुमार भी शामिल थे। सर्वे की कार्रवाई में गिरिडीह के पुलिस जवानों को भी शामिल किया गया था। लंगटा बाबा स्टील के फैक्ट्री के साथ कंपनी के जिला पर्षद कार्यालय स्थित मंगलम माॅल में भी आयकर सर्वे किया जा रहा था। लंगटा बाबा स्टील और विश्वनाथ नर्सिंग होम में आयकर अधिकारियों की टीम ने एक साथ सुबह करीब 10 बजे दबिश दिया। इसके बाद सर्वे की कार्रवाई तीनों स्थानों पर चल रही थी। विश्वनाथ नर्सिंग होम के साथ लंगटा बाबा स्टील में आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेजों को खंगालने में जुटे हुए थे। आयकर सूत्रों की मानें तो सर्वे की प्रांरभिक कार्रवाई में लंगटा बाबा स्टील और नर्सिंग होम द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला उजागर होने की संभावना है। वैसे सर्वे में लगे अधिकारियों ने फिलहाल बताया कि अभी कुछ कहना संभव नहीं होगा। वैसे जितने दस्तावेज हाथ लगे है और खंगाले जा रहे है। उसके अनुसार दोनों में लाखों रुपये के टैक्स चोरी का अनुमान है। ऐसे में देर शाम को ही टैक्स चोरी का वास्तविक आंकड़ा बताया जा सकता है। सर्वे के दौरान आयकर अधिकारियों की टीम लंगटा बाबा स्टील के फैक्ट्री और मंगलम माॅल कार्यालय में जहां स्टाॅक के खरीद-ब्रिकी के दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है। वहीं विश्वनाथ नर्सिंग होम में भी विभागीय अधिकारी दस्तावेजों के माध्यम से पता लगाने में जुटे है कि नर्सिंग होम में नित्यदिन कितने मरीजों का जांच, आॅपरेशन किया जाता है। साथ ही आयुष्मान भारत योजना से मिले फंड से अब तक कितने मरीजों का इलाज किया गया है। समाचार लिखे जाने तक सर्वे की कार्रवाई जारी थी।

Add new comment