भाकपा माओवादी कोयल शंख जोनल कमेटी के प्रवक्ता ने बरकनी मुठभेड़ को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की

Approved by Anonymous (not verified) on Sat, 03/09/2019 - 20:07

:: अजय शर्मा ::

गुमला: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी कोयल शंख जोनल कमेटी के प्रवक्ता शिवनंदन भगत ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बरकनी  में माओवादी और जेजेएमपी के बीच हुए मुठभेड़ की घटना में एक जेजेएमपी का व्यक्ति मारा गया है ।इसके बाद भी जेजेएमपी वाले अपना सदस्य होने से इंकार कर रहे हैं। जबकि मारा गया वह जेजेएमपी का ही सदस्य रहा है ।इस बात की पुष्टि माओवादी के प्रवक्ता शिवनंदन भगत ने जारी अपने बयान में कही है। उन्होंने कहा है कि जेजे एमपी पुलिस वालों के साथ मिली हुई है और क्षेत्र में वसूली से लेकर रंगदारी सभी कार्यों को अंजाम देते रहे है। उन्होंने कहा है कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिली है कि जेजे एमपी पिछले कुछ दिनों से चैनपुर घाघरा के कई गांव इलाकों में भाकपा माओवादी संगठन के बारे में रिपोर्ट संग्रह कर पुलिस को सूचना देने और ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने के साथ ही माओवादियों के खिलाफ में लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। जेजेएमपी के सदस्य सुधर जाएं नहीं तो उन्हें जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी जाएगी। उन्होंने लोगों से जेजेएमपी के बहकाने में नहीं आने की सिफारिश की है। साथ ही क्रांतिकारी संगठन माओवादियों के नेतृत्व में आर्थिक एवं राजनीतिक अधिकार के साथ ही जल जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आंदोलनरत रहने वाली संगठन ,आमजन के शोषण के खिलाफ में आवाज बुलंद  माओवादी करती है ।उन्होंने 3 मार्च को बरकनी गांव में हुई मुठभेड़ की घटना में फिरोज नामक व्यक्ति सेन्हा लो हरदगा निवासी के मारे जाने का दावा किया है। इसके साथ ही गिरोह के तीन सदस्यों के जख्मी होने का दावा कियाहै ।उन्होंने जेजेएमपी के प्रवक्ता कर्मवीर के द्वारा मारे गए फिरोज नामक सदस्य होने से इंकार करने पर कहा है कि जेजे एमपी के सदस्य डर चुके हैं। क्योंकि एक साधारण व्यक्ति के पास  राइफल,जिंदा कारतूस और अन्य सामान पुलिस के द्वारा कहां से बरामद किया गया है। जो कि एक व्यक्ति के पास में नहीं उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने कहा है कि जेजेएमपी कोई क्रांतिकारी संगठन नही है।यह पुलिश के इशारे में यह गिरोह चल रही है। इसका काम  शासक वर्गों के हित को उसके एवज में उन्हें रंगदारी वसूली करने का काम कर रही है। जिसको पुलिस द्वारा पूरी छूट दे दी गई है।

Add new comment