उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के  तीन सक्रिय सदस्य हथियार गोली के साथ गिरफ्तार

:: अजय शर्मा ::

गुमला: गुमला एसपी अंजनी कुमार झा को गुप्त सूचना मिलने पर गुमला थाना प्रभारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में गुमला थाना क्षेत्र के मुरकुंडा के समीप से एक देसी कट्टा एक दो नाली बंदूक व 12 बोर की एक 312बोर की दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा  के साथ गिरफ्तार किए गए हैं गिरफ्तार उग्रवादियों को एसपी कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि तीनों अभियुक्त किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे इसकी सूचना मिलते ही उपरोक्त पुलिस अभियान अधीक्षक के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाई गई जिसमें अभियुक्त अजय गोप पिता गोपाल गोप बली गोप पिता फगुआ गोप एवं अजय गोप पिता दशरथ गोप को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किए दो अभियुक्त पर पूर्व से ही अपराधिक मामले दर्ज हैं छापामारी अभियान टीम में बृजेंद्र कुमार मिश्रा अभियान सहित थाना प्रभारी शंकर ठाकुर राजेश कुमार बबलू मिश्रा एवम गुमला थाना के सशस्त्र बलों की उपस्थिति थी।

Add new comment