गिरिडीह: लोकतंत्र वनाम वंशवाद ,पाकिस्तान वनाम रास्ट्रवाद ,चौकिदार चौर,हम भी चौकिदार ,अच्छे दिन आगये क्या? जैसे विपक्ष के चुनावी हमलों के बीच पीएम मोदी सोशल मिडिया में छाये हुए है। आलम यह है की राजस्थानी लोक संस्कृति में तीज त्यौहारों के अवसरों पर गाये जाने वाले गीतों में महिलाए मोदी जी 2019 के चुनाव में पुनः आने की मनुहार कर रही ह्रै। वीरों की धरती राजस्थान में चैत्र मास में कुवारी कन्याए और सुहागिन महिलाए अमर सुहाग की कामना को लेकर 16 दिनों तक गणगोर (शंकर- पार्वती ) की पूजा करती हैा महिलाए सज घज कर रोज सुबह लोक गीतों के माध्यम से " गणगोर " की वंदना करती हैा घर घर में गाये जाने वाले इन गीतों में युवतियों ने पीएम मौदी को जोड़ दिया हैा
गीतों के बोल है इसबार के चुनाव में मोदी जी चले आना . . . तुम सूट पहनकर आना कमल हाथ में लेकर ,साफा फहनकर आना लेकिन मोदी जी चले आना ।
इसी प्रकार सामुहिक रूप से किये जाने वाले मंगल कार्यकमों में भक्ती गीतो के जरिये लोग मोदी जी को वोट देने की गुहार लगारहे हैा एसे कई विडिओ खुब वायरल हो रहे है जो लोगों को खुब भारहे है। एसेही एक भक्ती संगीत के कार्यक्रम के विडिओ में मोदी जी के रास्ट्रवाद की खुव प्रशंसा की गयी हैा यह गीत मुंबई की लोकल ट्रेनों में भी काफी चाव से लोग गाकर अपना सफर पूरा कर रहे है।
गीत के बोल हैा विनती करन घर घर ज्यासा सारे हिन्दुस्तान मं मोदी जी न वोट दिजो लोकसभा र चुनाव मं ।