गिरिडीह: रविवार को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं कोडरमा से झारखंड विकास मोर्चा के लोकसभा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने सरिया के ठाकुरबाडी टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मां दुर्गा के सामने माथा टेका। इस दौरान मंदिर में पूर्व से ही कोडरमा सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय मां दुर्गा की आराधना में लगे हुए थे। वहीं इस मौके पर मां दुर्गा की आरती का समापन होने के बाद कोडरमा के निवर्तमान सांसद डॉ राय एवम् कोडरमा से ही पूर्व सांसद रहे बाबूलाल मरांडी सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी आपस में गुफ्तगू करते हुए नजर आए। मिलन के पूर्व बाबूलाल मरांडी लगभग 15 से 20 मिनट देवी दुर्गा जी की आरती में हाथ जोड़े भाग लिए। इसके बाद झारखंड की राजनीति के दिग्गज दोनों नेता कुछ देर बातचीत कर एक दूसरे का हाल समाचार लिए।इसी बीच कोडरमा सांसद डॉ रबिन्द्र राय की धर्म पत्नी विद्या राय से भी बाबुलाल जी मिले व अपने गंतव्य की ओर चलते बने।हालांकि इस मिलाप के दौरान कुछ राजनीतिक बातें इन दोनों के बीच नहीं हुआ।लेकिन राजनीतिक गलियारों में लोग इसे झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और कोडरमा सांसद डॉ रबिन्द्र कुमार राय के बीच पूर्व से चले आ रहे मित्रता को भी जोड़ कर देख रहे हैं।साथ ही अंदर ही अंदर कुछ राजनीतिक खिचड़ी भी पकने का लोग कयास लगा रहे हैं। खैर मामला कुछ भी हो दिल मिले या ना मिले विचार मिले या ना मिले लेकिन रविवार को दो पुराने यार दुर्गा मां के दरबार में जरूर मिले। इसके पूर्व बाबूलाल मरांडी का स्वागत उनके कार्यकर्ताओं ने सरिया राजधनवार मुख्य मार्ग के हनुमान मंदिर के समीप माला पहनाकर किया।जिसमें झाविमो नेता सुरेश साव, रजनी कौर, मोहम्मद इकबाल, बिजेंद्र माथुर,बाल गोविंद मंडल, प्रकाश मंडल, ताजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद जसीम उद्दीन समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे।