मॉब लिंचिंग के खिलाफ विभिन्न संगठनों के लोग सड़क पर उतरे 

:: कमलनयन ::

गिरिडीह:  झारखंड के सरायकेला-खरसांवा में उग्र  हिंसक भीड़ के हाथों एक बार फिर  मुस्लिम युवक  तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में शुक्रवार को गिरिडीह में विभिन्न  संगठनो   के लोगों ने शहर में विरोध मार्च निकाला एवं मानव श्रृखला बनाकर। एवं विरोध प्रदर्शन कर इसांनियत को तार-तार करने वाले घटना को मानवता के खिलाफ कहा।
 शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद . बड़ी संख्या  मुस्लिम समेत अन्य  समुदाय लोग  विरोध मार्च में में शामिल हुए ।  विरोध  मार्च का नेत्तृव  मानवाधिकार .संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रर्देश उपाध्यक्ष इरशाद अहमद वारिष, झामुमो नेता सईद अंसारी और वार्ड पार्षद सैफअली गुड्डु समेत समुदाय के अन्य लोगों ने  किया ।विरोघ मार्च में शमिल युवाओं की भीड़ शहर के मौलाना आजाद चौक पर पहुंचकर, घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सरकार से जबाब मांगा की हर बार झार२वंड में ही मॉब लिचिंग की घटनाए क्यो होती है? वैसे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए  नगर पुलिस पदाधिकारी व जवान मुस्तैद थे।   
 सुकवार को ही जिले के गाण्डेय प्रखण्ड मुख्यालय में  भी इंडियन युनियन  मुस्लिम लीग  के बैनर तले सरायकेला में हिंसक भीड के हाथों असमय मारे गये मो० तबरेज के हत्यारों की फांसी देने एवं परिजनों को ततकाल दस लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन की अगुवाई आइयूएमएल की नेत्री रफत जहॉ ,जिला प्रमुख मुफ्ती मो सईद  आलम ने किया। विरोध प्रदर्शन में पिछले पॉच सालों के दौरान मॉब लिंचिंग में मारे गये लोगों की सूची भी प्रर्दर्शित की गयी थी ।

Add new comment