लाखों वनाश्रितों की संभावित बेदखली के खिलाफ 22 जुलाई को देशव्यापी प्रदर्शन

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

इस आंदोलन में भूमि अधिकार मंच के अलावा कई संगठन शामिल होंगे। यह वनाश्रितों को उनकी भूमि से बेदखल करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के संबंध में बुलाया जा रहा है। इसीलिए सभी से इसमें शामिल होने की अपील की गई है।

 

हाल ही में भूमि अधिकार मंच द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श बुलाया बुलाया गया जिसमें तय हुआ है कि लाखों आदिवासियों/वनवासियों के जंगल छोड़ने के आदेश के खिलाफ 22 जुलाई को देशव्यापी बंद बुलाया जाएगा। इसमें भूमि अधिकार मंच के अलावा कई संगठन शामिल होंगे। यह वनाश्रितों को उनकी भूमि से बेदखल करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के संबंध में बुलाया जा रहा है। इसीलिए सभी से इसमें शामिल होने की अपील की गई है।

Add new comment