कैसे बनेगा पक्का मकान दस हजार रुपए मांगता है मुखिया नाम चढ़ाने के लिए!

Approved by Anonymous (not verified) on Mon, 11/12/2018 - 15:36

गुमला/सिसई: एक ओर देश के प्रधानमंत्री गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए योजना चला रहे हैं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव से चुनाव जीतकर गांवों का विकास करने की बागडोर संभाले मुखिया की रिश्वत खोरी के कारण अनेको गरीबों का सपना पूरा होते नही दिखलाई पड़ रहा है! चलते हैं झारखंड़ के गुमला जिले के सिसई विधानसभा क्षेत्र के गांव किदुआ टोली। ग्रामीण तेहरा तिग्गा से हुई एक मुलाकात हुुुुई। वह अपने कच्चें मकान में रहता है उसके परिवार में पांच सदस्य हैं। यह भी बताते चले कि इ गरीब लोगों का घर रिजर्व फोरेस्ट से सटा हुआ है। मकान के बाद धनधोर जंगल भी है। उनसे यूही हुई मुलाकात में मालूम पड़ा कि पक्के मकान लेने के एवज में दस हजार रुपए यदि मुखिया मंगरा को चूका देता है तो ही उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में चढ़ सकता है। तेहरा तिग्गा ने बताया कि हम गरीबों के लिए देश के प्रधानमंत्री पक्का मकान की योजना चला रहे है पर हमारे गांव के जनप्रतिनिधि ही हमारा सपना पूरा नहीं होने देते हैं। पथराई हुई आंखों से ग्रामीण ने बताया कि दस हजार रुपए हम कहा से लाएं। उनसे पूछने पर कि इस क्षेत्र के विधायक जो झारखंड़ के विधान सभा अध्यक्ष भी हैं, उनसे शिकायत नहीं किए? उसने कहा कि विधायक दिनेश उरांव जी है उनसे यह शिकायत नही कर पाया हूं क्योंकि रोजीरोटी के लिए खेती बाड़ी में ही शाम ढल जाती है।

रिपोर्ट: अजय शर्मा

Add new comment