गुमला: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले दिनों आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है लेकिन गुमला जिले में इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिला मुख्यालय का एकमात्र सदर अस्पताल गुमला में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था भी नहीं है जिसके कारण लोग प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड कराने को मजबूर हो गए हैं। प्राइवेट में चल रहे हैं अल्ट्रासाउंड क्लिनिक में भी मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है क्योंकि सदर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को प्राइवेट में ही अल्ट्रासाउंड कराने पड़ रहे हैं।
जिले से अभी एक सांसद और दो राज्यसभा सांसद तथा स्पीकर दिनेश उरांव सरकार में काबिज हैं। लोगों को बीजेपी सरकार से बहुत उम्मीदें थी लेकिन जनता की उम्मीद है धरी की धरी रह गई है। इलाज कराने पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की नीति ठीक नहीं है। वह लोगों को सिर्फ ख्याली पुलाव खिला रही है। अगर सरकार गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देना चाहती है तो पहले सदर अस्पताल में समुचित व्यवस्था करें तभी तो जनता इसका लाभ उठा सकेंगे नहीं तो वे प्राइवेट में जाकर आर्थिक शोषण का शिकार होते ही रहेंगे। इलाज कराने आए ग्रामीणों ने भारत सरकार के मंत्री सुदर्शन भगत स्पीकर दिनेश उरांव विधायक शिव शंकर उरांव राज्यसभा सांसद समीर उरांव तथा राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से सदर अस्पताल के व्यवस्था को सुदृढ़ कराने की मांग की है इसके साथ ही खराब पड़े अल्ट्रासाउंड को भी जल्द से जल्द चालू करने का मांग किया है।