मानिकपुर में सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता अभियान

देवघर: जिला जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से देवघर प्रखण्ड के मानिकपुर पंचायत में आज जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान जीआरसी संदीप कुमार जमुआर एवं उनके सहयोगी राजेश कुमार के द्वारा वहाँ उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं लोगों से अपील की गयी कि वे जागरूक हो कर इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। जब वे इन योजनाओं की समुचित जानकारी प्राप्त कर स्वयं जागरूक होंगें तब उन्हें योजनाओं का लाभ लेने में सहूलियत होगी और वे दूसरों को भी इसकी जानकारी दे पाएँगे।

इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जनसंवाद से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी एवं बतलाया कि किस प्रकार वे मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में अपना आवेदन देकर अपने समस्याओं व शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं और समाधान पा सकते हैं। साथ हीं बतलाया गया कि टॉल फ्री नम्बर 181 पर कॉल कर मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में शिकायत दर्ज करवाये, ताकि निष्पादन में संबंधित अधिकारी एवं जनसंवाद केन्द्र को सुविधा हो। 

इसके अलावा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं यथा-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सुुकन्या समृद्धि योजना, 108 एम्बुलेंस सेवा, 104 हेल्थ काउंसलिंग आदि की जानकारी दी गयी एवं उन्हें इसका लाभ लेने हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sections

Add new comment