देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोग संक्रमण के चलते बेहाल और लाचार नजर आ रहे हैं। संकट की इस घड़ी में जहां एक तरफ बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत है वहीं कोरोना के दौरान होने वाली मौतों के आंकड़ों पर भी सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'रोज़गार और विकास की तरह केंद्र सरकार कोरोना का असली डेटा भी जनता तक नहीं पहुंचने दे रही। महामारी ना सही, महामारी का सच तो नियंत्रण में कर ही लिया।'
इससे पहले राहुल गांधी ने वैक्सीन को लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा कि चर्चा बहुत हो चुकी। देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा कि मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का विक्टिम।
हाल ही में राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ''सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि PR व अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें। आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा। इससे निपटने के लिए देश को तैयार करना होगा। वर्तमान दुर्दशा असहनीय है!''