साल के पहले दिन उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में डेढ़ करोड़ की शराब जब्त
गिरिडीह: नए साल के मौके पऱ शराब के धंधेबाजों द्वारा अवैध शराब परोस चांदी काटने के मंसूबे पर उत्पाद विभाग ने पानी फैर दिया है। जिले के डुमरी अनुमण्डल के विभिन्न इलाकों में उत्पाद विभाग की टीम ने दबिश देते हुए करीब डेढ़ करोड़ मूल्य के अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। तड़के सुबह से चले छापेमारी अभियान में निमियाघाट एवं डुमरी थाना क्षेत्र के नगलो, झरना,पारगो तिलैया, परसाटांड व कई अन्य स्थानों मेंअभियान चलाया गया। बताया गया कि पांच जिलों के उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब के इतने बड़े खेप को पकड़ा है। अचानक हुई कार्रवाई अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है। छापेमारी में