दयामनी के नेतृत्व वाले कुछ जनसंगठनों ने झाविमो-भाजपा विलय से खुद को अलग किया
रांची: झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) का भाजपा में विलय को लेकर खूंटी, तोरपा और सिसई के चुनिंदा जनसंगठनों ने विरोध में एक विज्ञप्ति जारी किया है। जनसंगठनों ने इस विलय से खुद को अलग करते हुए कहा है कि वे लोग हमेशा भाजपा के जल जंगल जमीन लूटने के नाम पर फूट डालो और राज करो जैसी नीति सिद्धांत के खिलाफ हमेशा संघर्षरत रहे हैं। विगत 14 वर्षों में झाविमो जल जंगल जमीन के सवाल को लेकर आदिवासी मूलवासी किसानों के साथ खड़ा था, जिसका वे संमर्थन कर रहे थे।