गिरिडीह : महिला मुखिया व प्रमुख को राष्ट्रीय अवार्ड
गिरिडीह: बिरनी के कपिलो पंचायत की महिला मुखिया इंदू देवी एवं सरिया के प्रमुख रामपति वर्मा को केंद्र सरकार ने बुधवार की रात दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण अवार्ड से नवाजा है। नेशनल एग्रीकल्चर साइंस भवन म्यूजियम दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में देश के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह अवार्ड दिया है। दोनों को पुरस्कार के रूप में अपने पंचायत व प्रखंडों के विकास के लिए क्रमश: 12 लाख एवं 25 लाख रुपये केंद्र सरकार देगी। राज्य सरकार भी अपनी ओर से दोनों को पुरस्कार के रूप में राशि देगी। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे लेकिन व्यस्तता के कारण व