पुलिसिया वर्दी फिर दागदार हुई युपी में, अगवा बेटी के बाप ने पुलिस अपमान पर आत्महत्या की
पुलिसिया वर्दी को दागदार करती फिर एक रिपोर्ट युपी से आयी है। अपनी अगवा बेटी को ढ़ूंढ़ने की मिन्नत कर रहे एक किसान ने पुलिस द्वारा अपमानित किये जाने और एक लाख की मांग के खिलाफ अंतत: फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है।
बरेली के मृतक किसान की बेटी का अपहरण 8 अप्रैल को हो गया था। इस मामले में अगले दिन 9 अप्रैल को मृतक की ओर से एक युवक और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से ही मृतक किसान बेटी की बरामदगी के लिए चौकी प्रभारी से गुहार लगा रहा था। लेकिन बेटी को बरामद नहीं किया गया।