छत्‍तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्रवालों को मुफ्त टीका दिलायेगी राज्‍य सरकार

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

छत्तीसगढ़ में रहने वाले लोगों के लिए भूपेश सरकार एक अच्छी खबर लेकर आई है। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि 1 मई से छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी। छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

महानगरों से फिर मजदूरों में घर लौटने की भागम भाग और एक हफ्ता झारखंड बंद : स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सप्‍ताह

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

महानगरों से मजदूरों का पलायन। कोरोना वायरस के प्रसार के बीच सख्त लॉकडाउन की शंकाओं ने एक बार फिर मजदूरों के लिए संकट पैदा कर दी है। पिछले साल की स्थिति से वाकिफ श्रमिक दिल्ली, चेन्नई, मुंबई जैसे महानगरों से अपने गृह राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान की ओर लौट रहे हैं।

जनता कोविड महामारी से त्रस्त, मोदी सरकार चुनाव में व्यस्त

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

झारखंड जनाधिकार महासभा : एक तरफ रोज़ कोविड के मामले व्यापकता के साथ बढ़ रहे हैं और दूसरी ओर देश के प्रधान मंत्री व उनकी पूरी सरकार बंगाल चुनाव में भीढ़ लगाके चुनाव में व्यस्त हैं एवं उनकी पार्टी की सरकार लाखों की भीड़ लगाके कुम्भ मेला का आयोजन कर रही है. 2020 में कोविड की शुरुआती दिनों में केंद्र सरकार लगातार बयान देते गयी कि कोविड स्वास्थ्य महामारी नहीं है. अब फिर से उसी प्रकार कोरोना वायरस के नए प्रकारों के बढ़ते लहर के बावज़ूद  लहर की शुरुआती दिनों में केंद्र सरकार इस लहर व इस बार के म्युटेंट वायरस के विषय में सार्वजानिक रूप से नहीं मान रही थी.

लालू यादव को मिली जमानत, रिहा होंगे

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

राजद सुप्रीमो लालु यादव जल्‍द ही रिहा हो जाएंगे। उन्‍हें झारखंड हाई कोर्ट ने दुमका कोषागार से 3।5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में जमानत दे दी है। लालू अभी दिल्‍ली के एम्‍स में इलाज करा रहे हैं। संपर्क के लोगों का कहना है कि लालू अभी घर नहीं जाएंगे। दिल्‍ली में रहकर ही इलाज पूरा करेंगे। थोड़ा विस्‍तार में बतायें।। लालू को एकीकृत बिहार के जमाने में दुमका, चाईबासा और देवघर कोषागार से करीब 1,000 करोड़ रुपये अवैध तरीके से निकालने के मामले में दोषी ठहराया गया है। 1991 से 1996 के दौरान, बिहार सरकार के पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कथित तौर पर दुमका, चाईबासा और देवघर से पैसे निकाले थे। उस समय

ब्रिटेन की हरी झंडी, अब नीरव मोदी को भारत लाया सकता है, बशर्ते.. 

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के आखिरकार भारत आने का रास्ता साफ हो गया। सीबीआई के मुताबिक ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को हरी झंडी दे दी है। नीरव मोदी घोटाला का मामला सामने आने के बाद जनवरी 2018 में भारत छोड़कर फरार हो गया था। इस समय नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है। भारत लाने के बाद नीरव मोदी को मुंबई के ऑर्थर रोड स्थित जेल में रखा जाएगा।

Sections

डॉ गिरिधारी राम गौँझू नहीं रहे..!

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

समाचार दु:खद है।। झारखंड की संस्‍कृति, भाषा व सामाजिक उत्‍थान के लिये हमेशा संघर्ष प्रणेता डॉ गिरिधारी राम गोंझू का असमय निधन हो गया है। उन्‍होंने आज गुरूवार 15 अप्रैल 2021 को रांची स्थित रिम्‍स अस्‍पताल में अंतिम सांस लीं। उन्‍हें हर्ट अटैक आया था। 

डॉ गिरिधारी राम गौंझू रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने कई नागपुरी साहित्य की रचना की है। नागपुरी साहित्य को समृद्ध करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। वे प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी भी थे। 

योगी सरकार का झूठ हुआ बेपर्दा..

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

इधर आंकड़ों की हेरा-फेरी और राज्‍य सरकारों द्वारा आंकड़े छुपाने के मामले भी उजागर हो रहे हैं। खासकर भाजपा शासित प्रदेशों में सिलसिला यह है कि सरकारी तंत्र पर से जनता भरोसा दरकने लगता है। मामला उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार का है। 'द वायर' नाम वेब पोर्टल के अनुसार, अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में कई मीडिया संस्थानों द्वारा एक खबर चलाई गई, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश के कोरोना महामारी से निपटने के प्रबंधन की सराहना की थी। एक 'अनाम' अध्ययन के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि उस विख्‍यात यूनिवर्सिटी ने यूपी के महामारी से निपटने की रणनीति को दुनिया क

Sections

कोरोना से बचना है तो 'जनता' होना काफी नहीं, 'भारतीय जनता' पार्टी का होना शर्त है!

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आने के साथ देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 1,36,89,453 हो गए। कोविड-19 से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिर गई, अब यह 89.51 प्रतिशत है। दूसरी तरफ टीकों की कमी भी समस्या बनी हुई है। अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए भीड़ लगी हुई है। टीके नहीं होने से अस्पतालों से लोग निराश लौट रहे हैं। इस बीच बिहार के भाजपा के एक विधायक ने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने घर पर ही टीका लगवाया। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 

Sections

लालू की बेटी रोहिणी पापा के लिए रोजा रखेंगी

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

जेल में बंद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक ट्विट कर कहा है कि वह मंगलवार से रमजान के इस पाक महीने में अपने पापा की सेहत और सलामती के लिए रोजा रखने जा रही हैं। पापा को जल्‍द न्‍याय मिले इसके लिये ईश्‍वर-अल्‍लाह से कामना करूंगी। हालांकि कि रोहिणी के ट्विट पर खूब ट्रोलिंग हुई।

कई लोगों का कहना था कि कल से चैती नवराष्‍ट्र शुरू हो रहा है। माता का व्रत रखकर क्‍यों नहीं लालू जी के प्रार्थना करतीं। किसी राजीव आर मेहता ने ट्विट किया, अपना नाम बदल कर खातून करवा लीजिए रोहिणी मैडम। कई और लोगों ने भी नकारात्मक टिप्‍पणी की। हालांकि कुछ लोगों ने लालू यादव के स्‍वास्‍थ्‍य की कामना भी की।

Sections