गिरिरीह: गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से होरही लगातार बारिश से एक ओर लोगो का जहाँ जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वही दूसरी ओरधनवार प्रखण्ड के पहाड़पुर स्थित नदी पर बने पूल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया जिसके कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है ।पुल के धसने से दोनों तरफ के हज़ारों लोगों की चिंताये बढ़ गई हैा बताया गया कि शनिवार को अहले सुबह इसकी जानकारी तब आस-पड़ोस के लोगों को मिली जब लोग घूमने के लिए उक्त नदी तरफ आये और उसके बाद पूल के दोनों तरफ फँसे ग्रामीणों की भीड़ जमा होगयी । बताया गया कि पुल का निर्माण लाखों की लागत से 10 वर्ष पूर्व किया गया था पुल सात स्पेन के बना है जिसकी लंबाई लगभग पचास फिट है ।उक्त पुल टूटने से लगभग दर्जन भर गांव क्रमशः पहाड़पुर ,महुआ टांड ,बरसिंघी खुर्द ,बरसिंघी कला ,चिहुटी मारण, दुर्जनाडीह,सापा मारण, बोनाकोडाडीह,अंबा टांड, लतबेद आदि कई गांवों बड़ी आवादी प्रभावित हुई हैा इन गाँवो की आवाजाही इसी पूल से होकर होती थी। ।उक्त पुल के धसने से दुर्घटनाएं की आशंका बढ़ गई है जिसके कारण स्थानीय प्रशासन ने नदी से पहले ब्रैकेटिंग लगा दी है ।बताया जाता है कि उक्त पुल के अगल-बगल से अवैध बालू का उठाव होने के कारण पूल कमजोर होगया था । पुल धंसने की जानकारी मिलते ही पचरुखी पंचायत की मुखिया सुनैना देवी धनवार वीडियो रेणु कुमारी धनवार थाना के ए एस आई सत्येंद्र पासवान सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गौरतलब हो कि इस फूल से होकर दर्जर्नौ गाँवों के लोग धनवार प्रखंड कार्यालय जाने का सबसे कम दूरी सरल व सुलभ रास्ता था अब लोगों को धनवार प्रखंड कार्यालय लगभग 15 से 20 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी होगी।