नई दिल्ली: चीन से फैले जानलेवा कोरोना वायरस की दहशत पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है। पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने मिलकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं जिसमें दावा किया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के जोर से हंसने से भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा पैदा होता है।
दरअसल, डॉक्टरों ने कुछ ऐसे मामलों की जांच में यह पाया है कि जोर-जोर से हंसने वाले लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी आसानी से हो सकता है। जब कोई व्यक्ति जोर-जोर से हंसता है तो कभी-कभी उसके मुंह से कुछ ड्रॉपलेट्स भी निकलती हैं जो खांसने और छींकने के दौरान निकलने वाली ड्रॉपलेट्स के समान होती हैं। शोध में दावा किया गया है कि ऐसे लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं तो इनके द्वारा हवा में छोड़ी गई ड्रॉपलेट्स में कोरोना वायरस मौजूद हो सकता है, जो सांस लेने के दौरान आपके शरीर के अंदर भी प्रवेश कर सकते हैं।