अफसरशाही में बड़ा फेरबदल, पीएमओ अधिकारियों की अहम जगह नियुक्ति

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 2.0 समाप्त होने से ठीक एक हफ्ते पहले अफसरशाही में बड़ा बदलाव कर संकेत दे दिया है कि आगे कठिन चुनौती आने वाली है और इसकी कमान वह खुद संभालेंगे। पीएमओ में तैनात दो अधिकारियों को दो अहम मंत्रालयों के प्रमुख के तौर पर नियुक्ति कर संदेश दे दिया गया है कि राहत के कार्यों में अब कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पीएमओ में तैनात अधिकारियों को मिली अहमियत
पीमएओ में तैनात एडिशनल सेक्रेटरी तरुण बजाज को आर्थिक मामलों के मंत्रालय में सचिव पद पर भेजा गया है। वहीं पीएमओ में तैनात ही दूसरे अधिकारी एके शर्मा को लघु और छोटे उद्योग के मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। लॉकडाउन के बाद आर्थिक मंदी से निबटने के लिए इन दोनों मंत्रालयों का अहम योगदान होले वाला है।

2001 से पीएम के साथ हैं एके शर्मा
बता दें कि एके शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के साथ 2001 से साथ हैं और मौजूदा समय में सबसे पुराने सहयोगी हैं। पीएम मोदी ने पिछले दिनों संकेत दिया था कि अगले कुछ दिनों में मझौले और छोटे उद्योग के लिए एक बड़े पैकेज का ऐलान हो सकता है। इस पैकेज को लागू करने की जिम्मेदारी अब एके शर्मा पर आ सकती है। वहीं तरुण बजाज पर पूरे पैकेज की सेंट्रल मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी रहेगी।

राहत कार्यों में कोताही अब बर्दाश्त नहीं
सूत्रों के पीएम मोदी ने सभी अधिकारियों को सख्त संदेश दे दिया है कि अब वह राहत के कामों में कोई कोताही नहीं बरत सकते हैं। दरअसल दूसरे टर्म में बड़े बहुमत के साथ चुनने के बाद पीएम मोदी ने ब्यूरोक्रेसी को पहले टर्म के अनुभवों से सबक लेते हुए साफ संदेश दे दिया था कि वे कई बार जरूरी चीजों को अटकाने की कोशिश करते है और अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रविवार को बड़े पैमाने पर हुए बदलाव के पीछे वही संदेश है।

प्रीति सूदन को मिला कार्य विस्तार
इसके अलावा अहम फेरबदल में स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को 30 अप्रैल के बाद तीन महीने का कार्य विस्तार दिया है। वह महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाली थीं लेकिन कोरोना पर चल रहे काम के कारण उन्हें यह विस्तार दिया गया है। ग्रामीण विकास सचिव राजेश भूषण को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव स्तर पर विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। ऐसे में पूरी संभावना है कि वे नये स्वास्थ्य सचिव होंगे।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भेजे गए नागेंद्र नाथ सिन्हा
ग्रामीण विकास मंत्रालय के नए सचिव के रूप में नागेन्द्र नाथ सिन्हा को नियुक्ति किया गया है। सिन्हा, फिलहाल गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग में सचिव हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार त्रिपाठी को इस्पात मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। वह जम्मू-कश्मीर कैडर के 1987 बैच के अधिकारी हैं।

तरुण कपूर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विभाग के सचिव नियुक्त
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष तरुण कपूर को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। मंत्रालय के सचिव एम. एम. कुट्टी इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वहीं सीबीएसई की प्रमुख अनिता कारवाल को शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का सचिव नियुक्त किया गया। वह 1988 बैच की गुजरात कैडर की आईएएस अधिकारी हैं।

Sections

Add new comment