'तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमें'

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: राज्यसभा उपसभापति (Rajyasabha deputy speaker Election) पद के लिये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को ध्वनि मत से राज्यसभा का उपसभापति चुन लिया गया है। राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू ने कहा कि हरिवंश को राज्यसभा का डिप्टी चेयरमैन (उपसभापति) चुना गया है। ध्वनि मत से उन्हें चुना गया है। विपक्ष की ओर से मनोज झा को उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन वो चुनाव हार गए।

मनोज झा ने सुनाया शेर: मनोज झा ने एनडीए के प्रत्याशी हरिवंश नारायण सिंह को जीत की बधाई देते हुए मशहूर शायद अहमद फराज साहब का एक शेर सुना दिया। उनका ये शेर सुनकर पूरा सदन वाह-वाह करने लगा। दरअसल, मनोज झा ने कहा, ' ये कोई दो व्यक्तिगत लोगों के बीच का मसला नहीं है। अहमद फराज ने कहा है 'तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमें'...इतना कहना हुआ कि सदन में सभी सदस्य उनकी तारीफें करने लगे।

दरअसल ये शेर अहमद फराज साहब की गज़ल का एक शेर है। उनकी गजल है

ज़िंदगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे

तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
हार जाने का हौसला है मुझे

दिल धड़कता नहीं टपकता है
कल जो ख़्वाहिश थी आबला है मुझे

हम-सफ़र चाहिए हुजूम नहीं
इक मुसाफ़िर भी क़ाफ़िला है मुझे

कोहकन हो कि क़ैस हो कि 'फ़राज़'
सब में इक शख़्स ही मिला है मुझे

Sections

Add new comment