एक रैली के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को गृह मंत्री अमित शाह को काबू में रखना चाहिए। प। बंगाल के मेमारी में एक रैली के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को गृह मंत्री अमित शाह को काबू में रखना चाहिए। वे बंगाल में दंगे भड़का सकते हैं। ममता ने आरोप लगाया कि अमित शाह पुलिस पर गलत काम करने के लिए दबाव बना रहे हैं।
दरअसल, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह घर-घर जाकर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शुक्रवार को शहर के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र गए, जिसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है। शाह ने दक्षिण कोलकाता के इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तथा अभिनेता रुद्रनिल घोष के लिये समर्थन मांगा। इस क्षेत्र में अच्छी-खासी संख्या में गुजराती लोग रहते हैं।
शाह ने वहां से जाने से पहले पत्रकारों से कहा, ”मेरी बात लिख लीजिये। भाजपा अन्य सीटों की तरह ही भवानीपुर सीट पर भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली है।”