रूस, अमेरिका, चीन से भारत पर हो रहे भारी साइबर हमले
नई दिल्ली: भारत को इस साल जनवरी से लेकर जून के बीच रूस, अमेरिका और चीन समेत पांच देशों से हुए 4.3 लाख साइबर हमलों का निशाना बनाया गया है, जबकि भारत से 73,000 साइबर हमले हुए हैं। इस बात का खुलासा फिनलैंड की एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने किया है। एफ-सिक्योर के हनीपॉट डाटा के अनुसार, रूस, चीन, नीदरलैंड और जर्मनी ने भारत को 4,36,090 साइबर हमलों का निशाना बनाया है। यह भारत से हुए हमले से करीब 12 गुना अधिक है।
हनीपॉट मूल रूप से झांसा देने वाला सर्वर है जो किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान के असली आईटी पर्यावरण का अनुसरण करता है।