कोलेबिरा सीट कांग्रेस ने जीत ली

रांची: कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। भाजपा करीब दस हजार वोटों से हार कर दो नंबर पर रही। तीन बार से कोलेबिरा सीट पर जीत रही झारखंड पार्टी मात्र 16,445 मत पाकर चौथे नंबर पर रही। पार्टी के पूर्व विधायक एनोस एक्‍का आपराधिक मामले में इन दिनों जेल में बंद हैं। मामले के कारण उनकी विधायकी गयी। और यह उपचुनाव हुआ। उपचुनाव के ताजा नतीजों के अनुसार कांग्रेस उम्‍मीदवार नमन बिक्‍सल कोंगारी को 40,343 मत, भाजपा के बसंत सोरेंग को 30,685 मत, तीसरे नंबर पर रही सेंगल पार्टी के अनिल कंडूलना को 23,799 मत और झारखंड पार्टी की उम्‍मीदवार व एनोस एक्‍का की पत्‍नी मेनन एक्‍का मो 16,445 मत मिले।

Add new comment