नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच जो चीज सबसे अधिक डिमांड में है, वह हैंड सैनिटाइजर है। इस हैंड सैनिटाइजर पर योग गुरु स्वामी रामदेव के एक ट्वीट से ट्विटर पर बवाल मच गया है। डेटॉल और पतंजलि के हैंड सैनिटाइजर को लेकर बाबा द्वारा किए गए ट्वीट पर महज छह घंटे में लगभग सात हजार कमेंट, 14 हजार रीट्वीट और 51 हजार लाइक मिल चुके हैं। हालांकि, इस ट्वीट पर ज्यादातर यूजर्स ने पतंजलि पर अपनी भड़ास निकाली तो कुछ ने बाबा का समर्थन भी किया है।
बाबा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'डेटॉल कंपनी का 50 ml का सैनिटाइजर ₹82 में और पतंजलि का 2 गुना से ज्यादा 120ml सिर्फ ₹55 में! आप खुद निर्णय कर लीजिए लेना कौनसा है? स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ। विदेशी कंपनियों केलिए भारत एक बाजार है, लेकिन पतंजलि के लिए भारत परिवार है। देश को लूट से बचाएं, पतंजलि अपनाएं।'
एक यूजर मोनिका सिंह ट्वीट करती हैं, 'डेटॉल का ही लेना है बाबाजी हमें। क्योंकि उसकी विश्वसनीयता आपसे ज्यादा है। आप 2013 में कालाधन आने को बोले थे लेकिन अभी तक नहीं आया। तो आप झूठ बोलते हो। तो आपके प्रॉडक्ट पर हम कैसे विश्वास करें।'
वहीं एक और यूजर शिल्पा राजपूत लिखती हैं, 'पतंजलि के लिए देश एक परिवार है तो परिवार के साथ धंधा कौन करता है। आपको तो सैनिटाइजर मुफ्त में देना चाहिए, क्योंकि इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा देशभक्ति दिखाने का।'
वहीं मोहम्मद हाशिम लिखते हैं, 'बाबा जी अगर आप इतने बड़े देशभक्त हैं तो फिर सैनिटाइजर फ्री में क्यों नहीं बांट सकते।'
वहीं, कीर्ति तिवारी नाम की एक यूजर स्वामी रामदेव की प्रशंसा करते हुए लिखती हैं, 'पतंजलि के उत्पाद अन्य विदेशी कंपनियों की तुलना में सस्ता और ज्यादा विश्वसनीय है। हमें स्वदेशी कम्पनियों को ज्यादा मजबूत बनाना होगा जिससे हम विदेशी ताकतों पर आश्रित न रहे। स्वामी रामदेव जी पीएम रिलीफ फंड में डोनेशन के लिए आपका धन्यवाद।'