बीजेपी ने मानी हार, आप को प्रचंड बहुमत

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्ली: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है और वहीं बीजेपी को 10 प्रतिशत सीटों पर सिमटता देख पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की दिल्ली की जनता के जनादेश का सम्मान करती है और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'बीजेपी दिल्ली की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करती है। सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे है। सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद।'

भाजपा दिल्ली की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करती है। सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे है। सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद।

भाजपा इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी।इस विश्वास के साथ की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं श्री @ArvindKejriwal और उनकी पार्टी को बधाई देता हूँ।

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सीएम केजरीवाल को जीत की बधाई दी और कहा कि विपक्ष में बैठकर हमारी पार्टी दिल्ली के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। उन्होंने कहा, 'बीजेपी इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। इस विश्वास के साथ की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हूं।'

उधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हार को स्वीकार करते हुए कहा कि हम इस नतीजे पर आत्मनिरीक्षण करेंगे। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'कार्यकर्ताओं ने जो कठिन परिश्रम किया है, उन्हें उनकी मेहनत के लिए साधुवाद देता हूं। दिल्ली की जनता का जनादेश सिर माथे पर रखते हुए मैं अरविंद केजरीवाल जी को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली की आकांक्षाओं के अनुरूप दिल्ली सरकार में अच्छा करते हुए राजधानी की अपेक्षाओं की पूर्ति करेंगे।'

आम आदमी पार्टी (आप) को जहां 63 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, कांग्रेस 2015 चुनाव की तरह इस बार भी खाता नहीं खोल पाई है। आप को 4 सीटों का नुकसान तो बीजेपी को 4 सीटों का फायदा दिख रहा है।

Add new comment