कर्नाटक : विधानसभा में येदियुरप्पा ने विश्वास मत जीता

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को विधानसभा में ध्वनि मत से विश्वास मत जीत लिया। विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने सदन में घोषणा की, "येदियुरप्पा ने ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव जीता है, ना के मुकाबले हां की संख्या ज्यादा रही। विपक्ष के नेता (सिद्धारमैया) द्वारा वोटों के विभाजन की मांग नहीं की गई, मैं प्रस्ताव को पारित घोषित करता हूं, यह सदन में उनका बहुमत साबित करता है।"

इससे पहले येदियुरप्पा ने सदन के पूर्वान्ह 11.05 बजे शुरू होने पर एक लाइन का विश्वास मत प्रस्ताव रखा।

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उन्हें बिना चर्चा के विश्वास मत प्रस्ताव हासिल करने की इजाजत देने के बाद येदियुरप्पा ने कहा, "मैं सदन में दोनों तरफ के सभी सदस्यों का समर्थन मांगते हुए प्रस्ताव रखता हूं और इसके पक्ष में सर्वसम्मति से वोट देने की अपील करता हूं।"

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के इस प्रस्ताव के खिलाफ बोले जाने के बाद प्रस्ताव पर ध्वनि मत से वोट किया गया।

सदन की प्रभावी संख्या विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस व जद एस के 17 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद घटकर 208 रह गई है। भाजपा को 106 सदस्यों का समर्थन हासिल है। इसमें एक निर्दलीय एच. नागेश शामिल हैं।

इसके विपरीत गठबंधन सहयोगियों के पास सिर्फ 100 सदस्य हैं। इसमें कांग्रेस के 66 व जद (एस) के 34 शामिल हैं, जो 105 के बहुमत के आकड़े से दूर है।

भाजपा की विजय का सत्ता पक्ष ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया और विपक्ष ने असहमति जताई।

मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि 25 जुलाई को पद संभालने के बाद उन्होंने घोषणा की कि राज्य के सभी किसानों को 4000 की राशि दी जाएगी। यह केंद्र सरकार के 6,000 रुपये के अतिरिक्त होगी, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (योजना) के तहत दी जाती है।

येदियुरप्पा ने कहा, "हम राज्य भर के बुनकरों द्वारा 31 मार्च 2019 तक के कर्ज को ब्याज के साथ माफ कर रहे हैं। इसके लिए हम बैंकों को 100 करोड़ का मुआवजा दे रहे हैं।"

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं और भाजपा सरकार को रचनात्मक सहयोग देने की बात कही।

Add new comment