दारोगा रूपा तिर्की की कथित आत्महत्या पर सालखन मुर्मू का हेमंत सरकार पर हमला
जमशेदपुर/रांची: सेंगर अभियान के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने एक विज्ञप्ति जारी करके हेमंत सरकार पर हमला बोला है। दारोगा रूपा तिर्की और भोगनाडीह के रामेश्वर मूर्मू की मौत को हत्या बताते हुए एक बयान दिया है। बयान में कहा गया है, हेमंत को सत्ता के लिए राजनीति करनी है, भले आदिवासी समाज बर्बाद हो जाय। चूँकि jmm+ cong+rjd को वोट की राजनीति में बीजेपी से कोई डर नहीं है। बीजेपी कभी जीत नहीं सकेगी तो jmm को क्या चिंता?